28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के गीत व डांस की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन ने मनाया 6वां वार्षिकोत्सव भभुआ (ग्रामीण) : आजाद नगर स्थित चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन ने शनिवार को अपना 6वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया. इस उत्सव के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इसका उद्घाटन समाजसेवी नीरज पांडेय ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा श्रुति व नेहा […]

चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन ने मनाया 6वां वार्षिकोत्सव
भभुआ (ग्रामीण) : आजाद नगर स्थित चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन ने शनिवार को अपना 6वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया. इस उत्सव के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इसका उद्घाटन समाजसेवी नीरज पांडेय ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा श्रुति व नेहा द्वारा देवा श्री गणेश वंदना प्रस्तुत कर किया गया. वहीं, छात्रा पिंकी, बबिता, शिवानी, प्रियांशी व पूजा द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया.
इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के गाने व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. बसंत ऋतु का गाना होली छात्र शिवम, कुंदन, पीयूष द्वारा प्रस्तुति देते ही दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा गंवारा बहू नाटक भी प्रस्तुत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों द्वारा नागिन डांस व भोजपुरी गीत भी प्रस्तुति दी गयी. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि वीणा श्रीवास्तव, स्कूल के प्रधानाध्यापक विनय सिन्हा, नीलम श्रीवास्तव सहित स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें