Advertisement
किसानों को जैविक खाद की दें जानकारी : कृषि निदेशक
कृषि निदेशक बी कार्तिकेय ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये कई निर्देश भभुआ (नगर) : शुक्रवार को कृषि निदेशक बी कार्तिकेय ने जिले में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ धरातल पर सभी किसानों […]
कृषि निदेशक बी कार्तिकेय ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये कई निर्देश
भभुआ (नगर) : शुक्रवार को कृषि निदेशक बी कार्तिकेय ने जिले में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ धरातल पर सभी किसानों को मिले.
उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को जैविक खाद के लाभ व इसका अधिक से अधिक उपयोग की जानकारी दी जाये, ताकि किसान जैविक खाद का प्रयोग कर खेतों में अच्छी पैदावार कर सकें. उन्होंने जिले में किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराये गये कृषि यंत्रों व अन्य योजनाओं में दिये गये अनुदान की भी समीक्षा की. इसके अलावा जिले के किसानों के हो रहे रजिस्ट्रेशन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का डीएपी प्लान जल्द से जल्द बना कर पटना भेजने का निर्देश दिया. वीसी के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह, आत्म निदेशक विजय कुमार द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement