Advertisement
नामांकन के बाद वारंटी निकले तो थानेदारों पर होगी कार्रवाई
पंचायत सरकार. आज से शुरू होगा पहले चरण के चुनाव का नामांकन, तैयारी पूरी, डीएम व एसपी ने दिये निर्देश भभुआ(कार्यालय) : गुरुवार से पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए शुरू हो रहे नामांकन में अगर कोई वारंटी नामांकन दाखिल कर वहां से निकल जाता है, तो इसके लिए थानेदार जिम्मेवार होंगे और उनके […]
पंचायत सरकार. आज से शुरू होगा पहले चरण के चुनाव का नामांकन, तैयारी पूरी, डीएम व एसपी ने दिये निर्देश
भभुआ(कार्यालय) : गुरुवार से पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए शुरू हो रहे नामांकन में अगर कोई वारंटी नामांकन दाखिल कर वहां से निकल जाता है, तो इसके लिए थानेदार जिम्मेवार होंगे और उनके उपर कार्रवाई की जायेगी.
उक्त बातें डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से थानेदार एवं बीडीओ की समाहरणालय में बुधवार को हुई बैठक में कही. इस दौरान एसपी ने कहा कि नामांकन दाखिल करने वाले निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में तैनात पुलिस पदाधिकारियों के पास सभी वारंटियों की सूची उपलब्ध होगी. साथ ही उक्त बैठक में सभी थानेदारों को दो दिनों के अंदर वारंटियों की सूची भेजने का निर्देश एसपी द्वारा दिया गया. एसपी ने कहा कि एक सप्ताह में सभी थानेदार बीडीओ के साथ मिल कर नक्सल, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व समान्य बूथों की पहचान कर सूची उपलब्ध करा दें. साथ ही उपद्रवियों के उपर 107 व सीसीए की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. चुनाव के दौरान सभी लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन करने का भी आदेश दिया गया है, जो लोग भी अपने हथियार का सत्यापन नहीं कराते हैं उनके हथियार के लाइसेंस निलंबित करने की अनुशंसा की जायेगी.
एसपी ने कहा कि सभी बूथों का भौतिक सत्यापन करने व बूथों को किस कटैगरी में रखा जाय इसकी अनुशंसा कर जिला को भेजेने को कहा. साथ ही युद्धस्तर पर छापेमारी कर वारंटियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इसके साथ ही चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके उपर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
आज से पंचायत चुनाव का होगा आगाज : आज यानी गुरुवार से पंचायत चुनाव का आगाज हो जायेगा. जिले के दो प्रखंड रामगढ़ व नुआंव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रारंभ हो जायेगा.
कुल पांच पदों के लिए नामांकन किया जायेगा. जिला परिषद, मुखिया, बीडीसी, सरपंच व वार्ड सदस्य के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन करेंगे. वहीं पंचायत चुनाव में एक मतदाता पांच पदों के लिए पांच अलग-अलग वैलेट पेपर पर अपना मतदान करेंगे. बैठक में डीएम व एसपी को जानकारी दी गयी कि पहले चरण के नामांकन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बैठक के दौरान डीएम एसपी के अतिरिक्त एडीएम रामाशंकर सिंह, मोहनिया अनुमंडल के एसडीओ जितेंद्र गुप्ता, एएसपी भभुआ जगन्नाथ रेड्डी, सहित सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement