28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुअरा जलाशय निर्माण की उम्मीद जगी

भभुआ (सदर) : सांसद छेदी पासवान के प्रयास से दुर्गावती जलाशय की तरह सुअरा जलाशय के निर्माण की उम्मीद जगी है. सांसद द्वारा भगवानपुर प्रखंड के पड़री-पतलोइयां स्थित ज्वारखोह में बांध बनाने को लेकर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह को पत्र भेजा था. सांसद के पत्र पर जल संसाधन मंत्री द्वारा […]

भभुआ (सदर) : सांसद छेदी पासवान के प्रयास से दुर्गावती जलाशय की तरह सुअरा जलाशय के निर्माण की उम्मीद जगी है. सांसद द्वारा भगवानपुर प्रखंड के पड़री-पतलोइयां स्थित ज्वारखोह में बांध बनाने को लेकर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह को पत्र भेजा था.
सांसद के पत्र पर जल संसाधन मंत्री द्वारा ज्वारखोह में बननेवाले सुअरा जलाशय के लिए स्थल निरीक्षण करने के साथ-साथ अभियंता प्रमुख (दक्षिण) जल संसाधन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है.
इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि देवलाल पासवान ने बताया कि यह जलाशय 36 किलोमीटर के दायरे में हैं और इस बांध के बन जाने से भभुआ, भगवानपुर, चांद व चैनपुर के सैकड़ों किसानों को खेती के लिए प्रचुर मात्रा में पानी उपलब्ध रहेगा. उन्होंने बताया कि इस जलाशय का पानी चैनपुर स्थित जगदहवां डैम में भी आ कर स्टोर होगा, जहां से किसानों को पूरे साल खेती के लिए भरपूर पानी उपलब्ध रहेगा.
सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद के अथक प्रयास से ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 251 करोड़ रुपये केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किये गये हैं, जिससे अधौरा, भगवानपुर जैसे पिछड़े इलाकों को रौशन करने के कार्य में लगाया जायेगा.
रेल परामर्शदात्रि समिति के सदस्य व पूर्व जिला पार्षद फैजी वर्क सिद्दीकी ने बताया कि सांसद छेदी पासवान के प्रयासों से ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कैमूर जिले के 31 जुलाई तक 127796 परिवार को इससे कवर किया जा चुका है. इसके तहत लाइसेंसधारी रेलकुलियों, फेरीवालों, मनरेगा, कामगार व रिक्शाचालकों आदि ने बीपीएल व अन्य 11 पारिभाषित क्षेत्रियों को इसकी सुविधाएं प्राप्त होनी लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें