Advertisement
अष्टभुजी चौक से तीन डकैत पकड़ाये, जेल
भभुआ (सदर) : शहर में आये दिन हो रही चोरी व डकैती की घटनाओं पर नगर थाने की पुलिस को उस वक्त सफलता मिली, जब गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गयी पुलिस ने शहर के अष्टभुजी चौक से गुरुवार की रात तीन डकैतों को पकड़ लिया. वहीं, दो डकैत पुलिस […]
भभुआ (सदर) : शहर में आये दिन हो रही चोरी व डकैती की घटनाओं पर नगर थाने की पुलिस को उस वक्त सफलता मिली, जब गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गयी पुलिस ने शहर के अष्टभुजी चौक से गुरुवार की रात तीन डकैतों को पकड़ लिया. वहीं, दो डकैत पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. इन डकैतों के पास से पुलिस ने धारदार चाकू, ब्लेड, नायलॉन की रस्सी व तीन मोबाइल बरामद किये हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली की शहर के अष्टभुजी चौक के पास पांच हथियारबंद बदमाश डकैती व लूट की योजना बना रहे हैं.
सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष ने अवर निरीक्षक ओपी सिंह व संजीत सिंह आदि पुलिस बल के साथ अष्टभुजी चौक पर जब पहुंचे, तो पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीन बदमाशों को धर दबोचा, जबकि उनके दो अन्य सहयोगी पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गये. पुलिस पकड़ में आये बदमाश चांद थाना क्षेत्र के बैरी गांव निवासी धनंजय बिंद, पाढ़ी गांव के विनोद राम व मुन्ना नट बहेरी गांव के हैं.
इन सबके पास से पुलिस ने चोरी व डकैती में प्रयुक्त होने वाले चाकू, ब्लेड, नायलान की रस्सी व मोबाइल जब्त किये हैं. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ाये अपराधियों से पूछताछ करने पर अपने दो अन्य साथियों का नाम बताया गया है.
इसमें एक चांद थाना क्षेत्र के सिरहिरा का परमहंस बिंद व दूसरा भभुआ थाना क्षेत्र के पलका गांव का सैफ अली है, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
उन्होंने पकड़ाये अपराधियों के संबंध में बताया कि गिरफ्त में आया विनोद राम, धनंजय बिंद व फरार हुए परमहंस विंद व सैफ अली शातिर अपराधी हैं. इन पर पूर्व से ही चोरी, डकैती, लूट व आर्म्स एक्ट के मामले चल रहे हैं. शुक्रवार को नगर थानाध्यक्ष द्वारा पकड़ाये अपराधियों का मेडिकल परीक्षण करा उन्हें जेल भेजे जाने के लिए कोर्ट के हवाले कर दिया गया है, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement