27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार की लड़ाई में शिक्षिका सस्पेंड

चैनपुर (कैमूर) : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरडीहां में महीनों से चल रहे प्रभार का ड्रामा का आखिरकार खत्म हो ही गया. वैसे तो प्रखंड के कई विद्यालयों में कनीय व वरीय शिक्षकों के बीच प्रभार की लड़ाई चल रही है, लेकिन बरडीहां विद्यालय की कुरसी की लड़ाई प्रखंड से निकल कर जिला तक […]

चैनपुर (कैमूर) : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरडीहां में महीनों से चल रहे प्रभार का ड्रामा का आखिरकार खत्म हो ही गया. वैसे तो प्रखंड के कई विद्यालयों में कनीय व वरीय शिक्षकों के बीच प्रभार की लड़ाई चल रही है, लेकिन बरडीहां विद्यालय की कुरसी की लड़ाई प्रखंड से निकल कर जिला तक पहुंच गयी थी.
इस विद्यालय में प्रभार को लेकर रनिता कुमारी व वंदना में काफी दिनों से प्रभार की लड़ाई चल रही थी. इसके कारण विद्यालय का पठन पाठन सहित मिड डे मिल भी प्रभावित हो रहा था. बताया जाता है की रनिता कुमारी का नियोजन 2003 में पंचायत नियोजन इकाई द्वारा हुआ था और वंदना का नियोजन टेट पास होने के बाद स्नातक ग्रेड में प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा किया गया था.
इस नियोजन के बाद से ही दोनों शिक्षिकाओं में प्रभार को लेकर लड़ाई की शुरुआत जुबानी जंग से हुई, जो बढ़ते बढ़ते प्रखंड मुख्यालय तक पहुंची. यहां इस मामले का निष्पादन नहीं होने के कारण वंदना द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दे कार्रवाई की मांग की गयी. दूसरी तरफ रनिता ने जिलाधिकारी के जनता दरबार की शरण ली.
इस संबंध में नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रनिता कुमारी को पत्र निर्गत कर वरीय शिक्षिका वंदना को प्रभार सौंपने की बात कही गयी. लेकिन इन आदेशों को दरकिनार करते हुए रनिता अपने पद पर बनी रही.
वरीय पदाधिकारी के आदेशों की अवहेलना व विद्यालय में वरीय शिक्षिका के रहते हुए उसे प्रभार नहीं देने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी गत माह प्रखंड नियोजन इकाई को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया था.
जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई नियोजन इकाई की बैठक में प्रस्ताव पास करते हुए रनिता कुमारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें सोमवार को निलंबित कर दिया गया. इस संबंध में बीडीओ श्री परासर ने बताया की उक्त शिक्षिका को निलंबित करते हुए वरीय शिक्षिका को प्रभार देने का आदेश दिया गया है और निलंबन अवधी के दौरान उनका कार्यालय प्रखंड मुख्यालय बनाया गया है. साथ ही बीडीओ ने कहा की यदि किसी भी विद्यालय में कनीय शिक्षक अपने वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं सौपते हैं तो उनके विरुद्ध सीधे कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें