Advertisement
जमीन बंटवारे पर हुआ विवाद तीन महिलाओं को पीटा
भभुआ (सदर) :पिता की मृत्यु के बाद पुस्तैनी जमीन पर हक मांग रहीं बेटियों को उन्हीं के सगे चाचा व भाइयों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. चाचा व चचेरे भाई की पिटाई से तीनों महिलाओं को काफी चोटें आयी है. बताया जाता है कि नुआंव के रहने वाले […]
भभुआ (सदर) :पिता की मृत्यु के बाद पुस्तैनी जमीन पर हक मांग रहीं बेटियों को उन्हीं के सगे चाचा व भाइयों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. चाचा व चचेरे भाई की पिटाई से तीनों महिलाओं को काफी चोटें आयी है. बताया जाता है कि नुआंव के रहने वाले बलिराम राम की पांच जनवरी को मृत्यु हो गयी. बलिराम राम का कोई पुत्र नहीं था. केवल चार पुत्रियां हैं. इनमें तीन बेटियों का बलिराम ने जीते जी विवाह करा दिया था.
एक बेटी कुंवारी है. पिता की मृत्यु के बाद सभी बेटियां अपने ससुराल से मायके पिता के क्रियाकर्म में पहुंची हुई थीं. मंगलवार की रात जब सभी कार्यक्रम निबट गये, तो पिता के पैतृक जमीन पर बेटियों ने अपना हक मांगा. इसपर उनके चाचा और चचेरे भाई ने सारी संपत्ति पर हक जताते हुए कुछ भी देने से इनकार कर दिया. इसी बात पर दोनों तरफ से बहस होने लगी और चाचा व चचेरे भाई ने बहस के बीच महिलाओं को लाठी डंडे से मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया. पिटाई से महिला पूनम देवी (पति महेंद्र राम), जियना देवी (पति वीरेंद्र राम) व हेवंती देवी (पति स्नेही राम) को काफी चोटें आयी हैं.
घटना के बाद सभी महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सभी जख्मी महिलाओं का इलाज डॉ प्रेम कुमार राजन द्वारा किया गया. इस मामले में बलिराम की अविवाहित बेटी द्वारा स्थानीय थाने में चाचा चरण दास, चचेरे भाई दुलारचंद्र दास व उनके पुत्र पवन कुमार के खिलाफ जमीन हड़पने के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement