36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण निर्धारित समय पर चकरघट्टा जलापूर्ति योजना शुरू नहीं करने पर कार्रवाई डीएम ने चकरघट्टा जलापूर्ति योजना का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, अधौरा (कैमूर) 31 दिसंबर तक चकरघट्टा पाइप लाइन जलापूर्ति योजना शुरू नहीं करने व जांच के दौरान कार्य स्थल से गायब रहने को लेकर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने […]

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण निर्धारित समय पर चकरघट्टा जलापूर्ति योजना शुरू नहीं करने पर कार्रवाई डीएम ने चकरघट्टा जलापूर्ति योजना का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, अधौरा (कैमूर) 31 दिसंबर तक चकरघट्टा पाइप लाइन जलापूर्ति योजना शुरू नहीं करने व जांच के दौरान कार्य स्थल से गायब रहने को लेकर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रामपदो वेदिया से स्पस्टीकरण पूछा है.सोमवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने अधिकारियों के साथ नक्सल प्रभावित अधौरा में चल रही सरकारी योजनाओं की जांच के की. अधौरा की सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर डीएम ने चकरघट्टा पाइप लाइन जलापूर्ति का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि जलापूर्ति योजना को अभी तक कर्मनाशा नदी से नहीं जोड़ा गया है, जबकि पिछली बार अधौरा में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने 31 दिसंबर तक उक्त जलापूर्ति योजना को शुरू करने का भरोसा दिया था. 19 जनवरी हो जाने के बाद भी जलापूर्ति योजना अभी तक शुरू नहीं हो सकी. साथ ही योजना को चालू करने के लिए अभी बहुत से काम बाकी हैं. निरीक्षण के दौरान पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता के बाबत पूछा तो वे उपस्थित नहीं थे. वहीं जलापूर्ति योजना का काम करा रहे मुख्य संवेदक भी मौके पर मौजूद नहीं थे. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया है. डीएम ने प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. तत्काल जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों के खाता में पैसा भुगतान करने का आदेश दिया. साथ ही प्रखंड की छह पंचायतों में चल रही योजनाओं के लिए अलग-अलग दंडाधिकारी तैनात कर योजनाओं की जांच करायी. चापाकल मरम्मती के प्रशिक्षण के लिए चयनित युवकों से भी मुलाकात की और उन्हें जल्द से जल्द प्रशिक्षण पूर्ण करने का आदेश कनीय अभियंता को दिया. इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी ललन प्रसाद, बीडीओ संतोष कुमार सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.फोटो:-16.अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें