28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका ने लगाया हेडमास्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप

सेविका ने लगाया हेडमास्टर पर प्रताड़ित करने का अारोप डीएम के जनता दरबार में की शिकायतप्रतिनिधि, भभुआ (नगर)गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनीं. डीएम ने जनता दरबार में आये मामलों पर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों […]

सेविका ने लगाया हेडमास्टर पर प्रताड़ित करने का अारोप डीएम के जनता दरबार में की शिकायतप्रतिनिधि, भभुआ (नगर)गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनीं. डीएम ने जनता दरबार में आये मामलों पर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. जनता दरबार में भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र की पहड़िया पंचायत औसान के तालिमी मरकज की सेविका रूख्साना बानो ने उमवि औसासन के प्रधानाध्यापक पर बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की मांग की. रूख्साना ने बताया कि उनकी बहाली तालिमी मरकज में ग्राम औसान में हुई उमवि, औसान के प्रधानाध्यापक उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. बहाली के समय भी मेधा सूची में उनका पहला स्थान होते हुए भी उनकी जगह इस्तेखार अंसारी नाम के अभ्यर्थी की बहाली की अनुशंसा कर दी गयी. वहीं जब जिला द्वारा जांच के बाद उनकी नियुक्ति हुई, तो योगदान के समय भी काफी परेशान किया गया. अब जब वह वहां लगातार ड‍्यूटी कर रही हैं, तो उनकी अनुपस्थिति नहीं दे रहे हैं. इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी की गयी थी, तब भगवानपुर बीइओ को जांच का आदेश दिया गया. लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. डीएम ने इस मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. जनता दरबार में भभुआ के मुकुल कुमार जायसवाल ने अंचल कार्यालय, रामपुर के पूर्व नाजीर सुधीर कुमार चौबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके प्रतिष्ठान द्वारा कार्यालय आदेश पर स्टेशनरी व कंप्यूटर सामग्री आपूर्ति की गयी. इसका बिल उसी वक्त नाजीर को सौंप दिया था. लेकिन,ट्रेजरी से बिल निकासी कर लिये जाने के बावजूद अब तक भुगतान नहीं किया गया. इसके अलावा जनता दरबार में विद्युत ग्रामीण विकास व सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई. इस दौरान डीडीसी सुनील कुमार, डीआरडीए रवींद्र कुमार, डीइओ सत्यनारायण प्रसाद, एलडीएम रत्नाकर झा आदि मौजूद रहे……………………………फोटो.9. जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते डीएम…………………………स्पेशल क्लास नहीं चलानेवाले हेडमास्टरों पर होगी कार्रवाई : डीइओप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) मैट्रिक की परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराये जाने को लेकर इस बार शिक्षा विभाग द्वारा सेंटअप परीक्षा के बाद स्कूलों में नियमित रूप से क्लासेज चलाने का फरमान जारी किया है. लेकिन, धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है. कई विद्यालयों में स्पेशल क्लासेज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है, तो कहीं स्पेशल क्लास का संचालन हो ही नहीं रहा. मिली जानकारी के अनुसार, सेंटअप परीक्षा के बाद बच्चों ने स्कूल आना ही छोड़ दिया है. वे अपना कोर्स निजी कोचिंग सेंटरों के सहारे पूरा कर रहे हैं. वहीं परीक्षा में बैठनेवाले कई परीक्षार्थियों का कहना है की परीक्षा सिर पर है विद्यालय में पढ़ाई के नाम पर औपचारिकता निभायी जा रही है. परीक्षा अच्छे अंको से पास करना चुनौती है. महंगाई के कारण कोचिंग करना आसान नहीं फिर भी कोचिंग कर रहे हैं. वहीं अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों में शिक्षकों को कमी ज्यों की त्यों बनी हुई है. बच्चे भी ऐसी परिस्थिति में स्कूल जाने से हिचक रहे हैं. बच्चों को कोचिंग कराना मजबूरी है. अभिभावकों की जेब पर कोचिंग का खर्च भारी पड़ रहा है. जिले के कई विद्यालयों की स्थिति यह है कि स्टूडेंट‍्स के अनुपात में शिक्षक मौजूद नहीं. जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि कई विद्यालयों में विशेष कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा. अब लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा. जिन विद्यालयों में विशेष कक्षा का संचालन नहीं हो रहा उन विद्यालयों के हेडमास्टरों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिख जायेगा. सभी एचएम को यह निर्देश दिया गया है कि बच्चों व अभिभावकों से बात कर स्कूलों में विशेष कक्षाओं के संचालन के लिए बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करे. इस मामले में कोई भी बहानेबाजी नहीं चलेगी. गौरतलब है कि माध्यमिक परीक्षा 2016 में इस बार जिले में कुल 25839छात्र छात्राएं शामिल होंगे. इनमें 13245 छात्र व 12564 छात्राएं हैं. मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की दी गयी जानकारीभभुआ कोर्ट. जिला विधिक जागरूकता के आदेशानुसार इंद्रासन प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, जगरियां में गुरुवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित छात्र छात्राओं को उनके मौलिक कर्तव्य व अधिकारों के बारे में जानकारियां दी गयीं. उक्त अवसर पर पारालिगल वोलेंटियर मुन्ना प्रसाद, कमलेश प्रसाद और शिक्षकगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें