सूद का पैसा मांगना महंगा पड़ा
पुसौली (कैमूर) : सूदखोर को सूद का पैसा मांगना उस समय महंगा पड़ गया, जब उक्त बाजार में महिला ने सूदखोर की पिटाई चप्पलों से कर दी. मामला तूल पकड़ते देख पुसौली बाजार में शनिवार को लोगों कि काफी भीड़ जुट गयी.
जानकारी के अनुसार, बभनगांवा गांव निवासी द्वारा एक अमीरथा गांव के महिला को 5500 रुपये सूद पर दिया था. इसे शनिवार को बाजार में सूदखोर और महिला कि मुलाकात हो गयी और पैसे की मांग कर बैठा. इसके बाद महिला कि सास, पति मिल कर युवक की चप्पल निकाल मारना शुरू कर दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. लोगों ने बताया कि पुसौली बाजार में सूदखोरों कि जमात है,जो पैसा सूद पर बिना लाइसेंस के ही चला रहे है.