जमीन विवाद को लेकर मारपीट, छह लोग घायल 16 डिसमिल जमीन को लेकर हवाई अड्डा के पास आपस में भिड़े दो पक्ष प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)16 डिसमिल जमीन में हिस्सेदारी को लेकर मंगलवार को थाना क्षेत्र के कुंज गांव में दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान भभुआ स्थित हवाई अड्डा के पास हुई मारपीट में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गये.जानकारी के अनुसार, भूपेश गुप्ता कॉलेज के पास केशव नाथ सिंह की 16 डिसमिल जमीन है. उक्त जमीन पर उनके चचेरे भाई राम सूरत सिंह व जगरन्नाथ सिंह ने भी अपनी दावेदारी बतायी हैं. इस विवाद के बीच इस जमीन से केशवनाथ सिंह ने तीन डिसमिल जमीन रामसूरत सिंह को व दो डिसमिल जमीन जगरन्नाथ सिंह को दिया है. लेकिन, सभी भाई बराबरी के हिस्सा को लेने पर अड़े हैं. मंगलवार को इसी विवादित जमीन पर केशव सिंह के बेटे मकान बनवाने के लिए नींव खुदवाने की तैयारी में थे. इसी दौरान सूचना मिलने पर कुंज गांव से सभी परिवार के लोग हवाई अड्डा स्थित भूपेष गुप्त कॉलेज के पास जमीन पर आ धमके और दोनों पक्षों के लोग आपस में बहस करते हुए एक दूसरे से उलझ पड़े. इस दौरान मारपीट में एक पक्ष के हरिद्वार सिंह, श्याम नारायण सिंह व राजेंद्र सिंह और दूसरे पक्ष के प्रेमचंद सिंह, विकास कुमार सिंह व सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की खबर मिलते ही आस पास के लोग जुट गये और विवाद को सलटाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस मामले में सुलह समझौता होने की गुंजाइश के चलते थाने में आवेदन नहीं देते हुए लोग समझौते में जुटे हुए थे.फोटो:-7. घायलों का इलाज कराते
BREAKING NEWS
जमीन विवाद को लेकर मारपीट, छह लोग घायल
जमीन विवाद को लेकर मारपीट, छह लोग घायल 16 डिसमिल जमीन को लेकर हवाई अड्डा के पास आपस में भिड़े दो पक्ष प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)16 डिसमिल जमीन में हिस्सेदारी को लेकर मंगलवार को थाना क्षेत्र के कुंज गांव में दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान भभुआ स्थित हवाई अड्डा के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement