अगले महीने के अंत तक तैयार होगा कलक्ट्रेट का कैंटीनकर्मचारियों को होगी काफी सहूलियतप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) नये साल के पहले महीने से कलेक्ट्रेट परिसर में ही लजीज ब्यंजन मिलने शुरू हो जायेंगे. इसके लिए परिसर में कैंटीन निर्माण का कामकाज भवन निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया गया है. कैंटीन निर्माण के लिए जमीन सर्वे का काम पूरा हो चुका है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले माह के अंत तक कैंटीन निर्माण का काम हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. कैंटीन को आकर्षक लुक भी दिया जायेगा. कलेक्ट्रेट में काम करने वाले प्रशासनिक विभाग के अफसरों, पुलिस व कर्मियों को इससे काफी राहत मिलेगी. वहीं कलेक्ट्रेट में अपने काम से आने वाले लोगों को भी कैंटीन बन जाने से काफी सहूलियत मिलेगी. कलेक्ट्रेट परिसर में कैंटिन निर्माण को ले अफसरों व कर्मियों में काफी खुशी है. डीएम की इस पहल की सभी ने सराहना की है. परिसर में कैंटीन खुल जाने से काफी लाभ होगा. कई कर्मियों ने कहा कि घर से भोजन करके आते हैं, पर दोपहर के बाद जब भूख लगती है तो नाश्ते के लिए बाहर जाना पड़ता है.अनुबंध पर दी जायेगी कैंटीन प्रशासनिक जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा कैंटिन का निर्माण कराने के बाद उसे चलाने के लिए किसी व्यक्ति को कांट्रैक्ट पर दे दिया जायेगा. वह व्यक्ति प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क प्रत्येक माह जमा करेगा और समुचित ढंग से कैंटीन की साफ-सफाई की जिम्मेवारी भी उसकी होगी. कैंटीन चलाने वाले व्यक्ति को जिला प्रशासन के प्रत्येक शर्त का पालन करना पड़ेगा. मिलेगा भोजन भीकैंटीन में सिर्फ चाय-नाश्ते की व्यवस्था नहीं, बल्कि भोजन की भी सुविधा होगी. अफसरों व कर्मियों के आडॅर पर भोजन मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए करीब दो से तीन घंटे पहले उन्हें कैंटीन संचालक को बताना होगा. इसके अलावा आमलोग भी कैंटीन में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
BREAKING NEWS
अगले महीने के अंत तक तैयार होगा कलक्ट्रेट का कैंटीन
अगले महीने के अंत तक तैयार होगा कलक्ट्रेट का कैंटीनकर्मचारियों को होगी काफी सहूलियतप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) नये साल के पहले महीने से कलेक्ट्रेट परिसर में ही लजीज ब्यंजन मिलने शुरू हो जायेंगे. इसके लिए परिसर में कैंटीन निर्माण का कामकाज भवन निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया गया है. कैंटीन निर्माण के लिए जमीन सर्वे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement