दुधिया रोशनी से जगमग होगा लालापुर का ओवरब्रिज कुदरा(कैमूर). स्थानीय लालापुर के पास बने नये रेलवे ओवरब्रिज को अब दुधिया रोशनी से जगमग होगा. निर्माण कंपनी द्वारा पूरे ओवरब्रिज पर लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इससे अब लोगो को रात में आने-जाने में काफी सहूलियत होगी.फ़ोटो:- 10.ओवरब्रिज पर लगा लाइट ट्रेन ठहराव व फुट ओवरब्रिज के लिए 20 जनवरी को देंगे धरना पुसौली स्टेशन पर तीन ट्रेनों के ठहराव की मांगपुसौली (कैमूर). पुसौली बाजार सहित दर्जनों गांव के लोगो 20 जनवरी को ट्रेन ठहराव व फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर धरना देंगे. इसे लेकर बुधवार को पुसौली स्टेशन विकास मंच ने एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता जिलापार्षद सदस्य प्रमोद सिंह व संचालन ददन सिंह ने किया. कार्यक्रम के संरक्षक रालोसपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाह सहित कमेटी के सदस्य रणविजय सिंह, संतोष रावत, गोरख सिंह, अरविन्द सिंह, रवि पासवान, सहित अन्य सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया की 20 जनवरी को धरना दिया जायेगा. इसके पहले रेलवे व प्रशासन को जानकारी दी जायेगी. लोगों ने बताया कि भभुआ रोड स्टेशन से खुलने वाली दोनों इंटरसिटी जो आरा व गया से होकर जाती हैं, उसका ठहराव. साथ ही रांची इंटरसिटी के भी ठहराव की मांग है. पिता की पुण्यतिथि पर बांटे कंबलचैनपुर(कैमूर). क्षेत्र के हाटा में पिता की पुण्यतिथि पर बेटों ने गरीबों में कंबल बांटे. बुधवार को भगवानदास जायसवाल की आठवीं पुण्यतिथि पर उनके बेटों अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य स्वामी नाथ जायसवाल व अमित जायसवाल ने हाटा स्थित अपने निवास स्थान पर क्षेत्र के गरीबों में कंबल वितरण किया. कंबल वितरण में उमड़े भीड़ के कारण सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी थी. बताया जाता है कि लगातार आठ सालों से प्रत्येक वर्ष 30 दिसंबर को गरीबों में कंबल का वितरण किया जाता है. इस मौके पर धर्मेन्द्र जायसवाल, अमन व काशीनाथ जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
दुधिया रोशनी से जगमग होगा लालापुर का ओवरब्रिज
दुधिया रोशनी से जगमग होगा लालापुर का ओवरब्रिज कुदरा(कैमूर). स्थानीय लालापुर के पास बने नये रेलवे ओवरब्रिज को अब दुधिया रोशनी से जगमग होगा. निर्माण कंपनी द्वारा पूरे ओवरब्रिज पर लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इससे अब लोगो को रात में आने-जाने में काफी सहूलियत होगी.फ़ोटो:- 10.ओवरब्रिज पर लगा लाइट ट्रेन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement