मुख्य दरवाजे का ताला नहीं टूटने से खाली लौटे
भभुआ(कार्यालय): सदर अस्पताल में रविवार की रात चोरों ने तीन विभागों का ताला तोड़ एलसीडी व कंप्यूटर समेत अन्य सामान चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि मुख्य गेट का ताला नहीं टूटने के कारण चोरी असफल रही. खास बात यह रही कि सदर अस्पताल की सुरक्षा के लिए तैनात आठ होमगार्ड के जवानों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह जब सदर अस्पताल स्थित ओपीडी भवन का मुख्य दरवाजा खुला व जब कर्मी अपने-अपने विभाग की ओर गये तो पाया कि पैथोलॉजी विभाग, मानसिक विभाग व ओएसडी सेंटर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. अंदर सामान बिखरे हुए थे.
ओएसडी सेंटर वाले कमरे का ताला तोड़ कर उसमें लगे एलसीडी को उतार कर चोरों ने कुरसी पर रख दिया था. पैथोलॉजी विभाग के दरवाजे का ताला तोड़ पैथोलॉजी टेस्ट के सामान वाले आलमीरा को तोड़ दिया था. व उसके कंप्यूटर एवं अन्य सामानों के साथ छेड़छाड़ की गयी थी. इसी तरह से मानसिक विभाग के दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ था.
इसमें से कई रजिस्टर को निकाल कर ओएसडी सेंटर में रखा गया था. शायद चोर उक्त सभी सामान की चोरी कर मुख्य दरवाजे से ले जाना चाहते थे, लेकिन मुख्य दरवाजा का ताला नहीं टूटने के कारण चोरी में असफल रहे. मुख्य दरवाजे के पास एक लोहे का रड भी मिला. सदर अस्पताल के ओपीडी वार्ड में यह चोरी का कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी पैथोलॉजी विभाग में चोरी की जा चुकी है, जबकि सदर अस्पताल की सुरक्षा की बात करे तो आठ होमगार्ड के जवान तैनात किये गये हैं. वहीं पांच होमगार्ड के जवान डीपीएम एवं सिविल सर्जन कार्यालय में तैनात किये गये हैं.
इसके बावजूद चोर तीन-तीन विभागों के दरवाजे का ताला तोड़ देते हैं और गार्ड को इसकी भनक तक नहीं लगती. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है उक्त मामले में भभुआ थानाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट में गार्डों की लापरवाही उजागर होने पर उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.