स्नातक के छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने की मांगमोहनिया (नगर). राजद शोषित समाज मुक्ति मोरचा की बैठक शुक्रवार को मध्य विद्यालय, डड़वा के प्रांगण में हुआ. बैठक की अध्यक्षता शोषित समाज मुक्ति मोरचा के संस्थापक सह राजद के वरिष्ठ नेता ललन राम ने किया ओर संचालन सर्वजीत बिंद ने किया. बैठक मेें लोगों नये वर्ष व क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गयीं. संगठन के संस्थापक ने पत्र के माध्यम से शिक्षमंत्री व मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए स्नातक में पढ़ रहे एससी-एसटी के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है. बैठक में रामदवल प्रजापति, सियाराम अधिवक्ता व राजेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.जूनियर स्पोर्ट्स में बच्चों का जौहरपुसौली(कैमूर). आदर्श मध्य विद्यालय फाखराबाद में शुक्रवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मिट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन महेंद्र कुमार केसरी ने किया व संचालन प्रभात रंजन ने किया. प्रतियोगिता में कबड्डी में रिया, सुगंधा, मनीषा, पूनम, निशा, अमिषा, गुड़िया, नीतू. बालक में अमित, सुहैल, प्रदुमन, हिमांशु, अविनाश सहित अन्य ने अपने जौहर दिखाये. इस दौरान खेल शिक्षक प्रमोद कुमार पासवान व नंद किशोर प्रसाद आदि मौजूद थे……………………………फोटो- 11. प्रतियोगिता के दौरान खेल में शामिल छात्र छात्रा अधिक बिजली बिल मामले में जांच के लिए पहुंचे जेइप्रभात इंपैक्टपुसौली(कैमूर). स्थानीय बाजार के फाखराबाद एवं सरायबस्ती में गुरुवार को पुसौली जेई ललित कुमार ने पहुंच कर अधिक बिजली बिल के मामले को लेकर उपभोक्ताओं के यहां लगे मीटर की जांच की. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने बुधवार को शीर्षक ‘एक बल्ब जला एक माह, बिल आया 5388’ को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसे गंभीरता से लेते हुए जेई ने खुछ उपभोक्ता के घर पहुंच कर मीटर की रीडिंग की. जेई ने बताया कि मीटर रिडिंग कर बिजली बिल में सुधार किया जा रहा है. आसामजिक तत्वों ने तोड़ा गैबियन, असुरक्षित हैं दर्जनों पौधेकुदरा(कैमूर). प्रखंड स्थित किसान सिंह व स्टेडियन के पास सड़क किनारे लगाये गये वन विभाग के दर्जनों पौधों के गैबियन को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है. इससे कई पौधे असुरक्षित हैं. गौरतलब है कि वन विभाग द्वारा लाखों रुपये की लागत से पौधारोपण कर सुरक्षा के लिए गैबियन लगाये गये थे. लेकिन, कुछ लोगों द्वारा आधा दर्जन से अधिक गैबियन तोड़ दिये गये हैं. इसके कारण आवारा पशु पौधो को नष्ट कर रहे हैं. लेकिन, इसे देखने वाला कोई अधिकारी नहीं है. कुदरा पीओ अनिल कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं थी. तत्काल गैबियन को दुरुस्त किया जायेगा………………..फोटो…………..7. फेंका गया गैबियन
BREAKING NEWS
स्नातक के छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने की मांग
स्नातक के छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने की मांगमोहनिया (नगर). राजद शोषित समाज मुक्ति मोरचा की बैठक शुक्रवार को मध्य विद्यालय, डड़वा के प्रांगण में हुआ. बैठक की अध्यक्षता शोषित समाज मुक्ति मोरचा के संस्थापक सह राजद के वरिष्ठ नेता ललन राम ने किया ओर संचालन सर्वजीत बिंद ने किया. बैठक मेें लोगों नये वर्ष व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement