27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में मुखिया के बहनोई की मौत

हार्वेस्टर से काटे गये धान के रुपये लेकर बाइक से लौट रहे थे बगच्छरा भभुआ/चैनपुर (कैमूर) : चैनपुर-चांद सड़क पर बुधवार की रात नौ बजे हजरा पुल के पास ट्रक के धक्के से एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक 40 वर्षीय श्याम नारायण […]

हार्वेस्टर से काटे गये धान के रुपये लेकर बाइक से लौट रहे थे बगच्छरा
भभुआ/चैनपुर (कैमूर) : चैनपुर-चांद सड़क पर बुधवार की रात नौ बजे हजरा पुल के पास ट्रक के धक्के से एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक 40 वर्षीय श्याम नारायण सिंह उर्फ पप्पू बेतरी पंचायत के मुखिया श्रवण पटेल के बहनोई बताये जाते हैं.
वह बुधवार की रात हार्वेस्टर से काटे गये धान का बकाया लेकर बेतरी मुखिया के घर से अपने गांव चांद थाना क्षेत्र के बगच्छरा लौट रहे थे. उनके साथ उनके गांव के ही दिनेश विश्वकर्मा भी थे.
बताया जाता है कि गांव लौटने के दौरान हजरा पुल के पास किसी ट्रक वाले ने बाइक सवार श्याम नारायण सिंह व दिनेश विश्वकर्मा को पीछे से धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार हजरा पुल से टकराते हुए 30 फुट नीचे सुखी नदी में जा गिरे.
हादसे में श्याम नारायण सिंह की तत्काल मौत हो गयी. वहीं उनका साथी दिनेश विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल होकर रात भर पुल के नीचे पड़ा रहा. सुबह चार बजे जब चैनपुर थाने की गश्ती पुलिस उधर से गुजरी, तो सड़क किनारे बाइक को देख अनहोनी की आशंका हुई.
खोजबीन करने पर नदी के बीच दोनों को पाया गया. पुलिस की तत्परता पर दोनों को वहां से उठा कर चैनपुर पीएचसी लाया गया. यहां डॉक्टरों ने श्याम नारायण सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं दिनेश विश्वकर्मा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. यहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनिल कुमार सिंह ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्रामा सेंटर भेज दिया. इधर, चैनपुर थाने की पुलिस ने श्याम नारायण सिंह के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.घटना के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गयी.
बताया जाता है कि श्याम नारायण सिंह के पास हार्वेस्टर थी. इससे वह किसानों की धान की कटनी कराते थे. बुधवार को वह गांव के ही अपने एक साथी दिनेश विश्वकर्मा के साथ धान का बकाया पैसे के लिए नीबी व मोकरी गांव गये हुए थे. वहां से बकाया पैसा लेकर लौटते हुए वह अपनी ससुराल बेतरी गांव में रूक कर वहां के मुखिया श्रवण पटेल के साथ भोजन भी किया.भोजन के बाद दोनों गांव लौट रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई.
श्याम नारायण सिंह के भाई अवध नारायण सिंह ने स्थानीय थाने में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार का कहना है कि गायब रुपये के मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
वसूले गये 30 हजार रुपये भी गायब
श्याम नारायण सिंह नीबी, मोकरी व बेतरी से काटे गये धान का बकाया 30 हजार रुपये लेकर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे.
बेतरी पंचायत के मुखिया श्रवण पटेल ने बताया कि बेतरी से लौटने के दौरान श्याम नारायण सिंह के पास 30 हजार रुपये थे. हादसे के बाद से रुपये गायब हैं. उनका कहना है कि जिस तरफ उन्होंने पैसा रखा था उधर की पैकेट व स्वेटर उठा हुआ था. इससे प्रतीत होता है कि किसी ने घटना के बाद रुपये गायब कर दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें