दुर्घटनाग्रस्त होने से बची निलांचल एक्सप्रेस बुधवार की देर रात डाउन लाइन पर हादसा होने से बचानयी दिल्ली से पुरी को जा रही थी ट्रेनचालक की सूझबूझ से टला हादसा प्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली(कैमूर) गया-मुगलसराय रेलखंड पर कुदरा स्टेशन से पश्चिम चिलबिली गांव के पास डाउन लाइन में एक पटरी पर रखे गये स्लैब के कारण दिल्ली से पुरी जा रही डाउन निलांचल एक्सप्रेस बुधवार की रात एक बजे दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. हालांकि चालक ने सूझबूझ का परिचय देेते हुए किसी तरह हादसे को टाल दिया. जानकारी के अनुसार, डाउन में दिल्ली से पुरी जा रही निलांचल एक्सप्रेस जैसे ही गया-मुगलसराय रेलखंड के चिलबिली गांव के पास पहुंची पटरी के पास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्लैब रख दिया गय था. हालांकि ड्राइवर ने ट्रेन की स्पीड कम कर के हादसे को टाल लिया. इधर जैसे ही इसकी सूचना रेल महकमे को मिली रात्रि में ही आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे व स्थल का निरीक्षण किया. गुरुवार को पूरे दिन मामले को लेकर स्थानीय पुलिस व आरपीएफ की जांच चलती रही. आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा रेलवे लाइन पर स्लैब रखा गया था. मामले को लेकर विभाग गंभीर है. रखे गये स्लैब व ट्रेन के घर्षण से पटरी में हल्की खरोंच आ गयी है. इस संबंध में पीआरओ (मुगलसराय मंडल) से संपर्क किया गया, तो उन्होंने छुट्टी पर होने की बात कही. फोटो:-17. घिसी हुई पटरी का निरीक्षण करने पहुंचे
BREAKING NEWS
दुर्घटनाग्रस्त होने से बची निलांचल एक्सप्रेस
दुर्घटनाग्रस्त होने से बची निलांचल एक्सप्रेस बुधवार की देर रात डाउन लाइन पर हादसा होने से बचानयी दिल्ली से पुरी को जा रही थी ट्रेनचालक की सूझबूझ से टला हादसा प्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली(कैमूर) गया-मुगलसराय रेलखंड पर कुदरा स्टेशन से पश्चिम चिलबिली गांव के पास डाउन लाइन में एक पटरी पर रखे गये स्लैब के कारण दिल्ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement