28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी वाहनों का कर रहे व्यावसायिक उपयोग

भभुआ (नगर) : जिला परिवहन विभाग की शिथिलता व नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग न करने से जिले मे धड़ल्ले से अन्य प्रदेशों में निबंधित वाहनों का प्रयोग हो रहा है. यहीं नहीं निजी वाहनों का उपयोग भी व्यवसायिक तौर पर किया जा रहा है. लेकिन, जिला परिवहन विभाग को इसकी सुध कहा कि […]

भभुआ (नगर) : जिला परिवहन विभाग की शिथिलता व नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग न करने से जिले मे धड़ल्ले से अन्य प्रदेशों में निबंधित वाहनों का प्रयोग हो रहा है. यहीं नहीं निजी वाहनों का उपयोग भी व्यवसायिक तौर पर किया जा रहा है.
लेकिन, जिला परिवहन विभाग को इसकी सुध कहा कि वह इस पर लगाम लगा सके या नियंत्रण कर सके. जिले में निजी उपयोग के लिए अधिकतर चारपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है, लेकिन उनका उपयोग व्यवसायिक तौर पर किया जा रहा है. इस पर न तो विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही ऐसे वाहनों की कोई चेकिंग ही होती है.
वैसे भी यात्रियों की सुविधाओं के मामले में परिवहन विभाग ने पहले से ही मौन धारण किया है. तभी तो किसी रुट पर न तो यात्रियों का किराया निर्धारित है और न ही यात्री ओवरलोड पर नियंत्रण. नतीजा यह होता है कि हर कदम पर यात्री ठगी का शिकार होते हैं. किराये को लेकर आये दिन यात्रियों व वाहन चालकों के बीच कहासुनी भी होती है. यात्री किराया भी देते हैं और उस हिसाब से उन्हें सहूलियत भी नहीं मिलती.
जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों के विभिन्न मार्गों पर चलनेवाली वाहनों द्वारा टैक्स की चोरी धड़ल्ले से जारी है. वाहन मालिक वाहनों को परिवहन विभाग से अपने निजी उपयोग के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं, लेकिन उसका उपयोग व्यवसायिक तौर पर कर हो रहा है. जिला मुख्यालय स्थित अखलासपुर बस स्टैंड, सोनहन बस पड़ाव, जेपी चौक, रणविजय चौक, बिजली कॉलोनी के समीप बने स्टैंडों से नियमित रुप से सवारी वाहन विभिन्न गंत्वयों के लिए खुलते हैं.
इन वाहनों में अधिकतर वाहनों का रजिस्ट्रेशन निजी उपयोग के लिए किया गया है. एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या पर आमलोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि प्रदूषण की समस्या से निजात मिले. लेकिन, इसका असर कैमूर जिले में नहीं दिखाई पड़ रहा.
देश के विभिन्न प्रदेशों में संचालित किये गये वैसे वाहन जिन पर वहां के विभाग व प्रदूषण विभाग ने रोक लगा दी है, उसे यहां पर कम लागत में ला कर संचालित किया जा रहा है. इन वाहनों में यात्री बसों के साथ ही ऑटो, जीप, बोलेरो, स्कॉर्पियों, 407, मैजिक व अन्य रिजेक्टेड गाड़ियों हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें