36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराफात के जुलूस के दौरान सुरक्षा की होगी चाक चौबंद व्यवस्था

बराफात के जुलूस के दौरान सुरक्षा की होगी चाक चौबंद व्यवस्था भभुआ(कार्यालय). बारवाफात के जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये बुधवार को डीएम व एसपी ने वरीय अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की. बैठक के बाद जुलूस में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती के लिये डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त […]

बराफात के जुलूस के दौरान सुरक्षा की होगी चाक चौबंद व्यवस्था भभुआ(कार्यालय). बारवाफात के जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये बुधवार को डीएम व एसपी ने वरीय अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की. बैठक के बाद जुलूस में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती के लिये डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत किया गया. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि जुलूस के दौरान जिले भर में 5 सौ से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. वहीं हर जगह दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. साथ ही हर दंडाधिकारी के साथ वीडियोग्राफर तैनात होंगे. जुलूस के हर गतिविधि को कैमरे में कैद किया जायेगा. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये प्रत्येक चौक चौराहे पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं मंगलवार को भभुआ,मोहनिया,कुदरा,दुर्गावती,हाटा,चैनपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च भी कराया गया. साथ ही जुलूस के रूट एवं समय का निर्धारण कर लिया गया है. बुधवार को पूरे दिन डीएम व एसपी हर जगह की जुलूस पर स्वयं नजर रखेंगे. अनुकंपा समिति की हुई बैठक भभुआ(कार्यालय). डीएम के नेतृत्व में बुधवार को अनुकंपा समिति की बैठक हुई जिसमें अनुकंपा के आधार पर नौकरी के दावेदार 15 लोगांे के नाम पर विचार किया गया. जिसमें 13 लोगों की दावेदारी को सही मानते हुए उन्हें नौकरी देने का फैसला किया गया. जिसमें तीन लोगों को तृतीय वर्ग एवं दस लोगांे को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में बहाल करने का निर्णय लिया गया. एक मामला रोहतास का होने के कारण रोहतास को भेज दिया गया. बैंक गारंटी देने से मिलरों ने किया इंकार – पैक्स व मिलर के बीच एग्रीमेंट नहीं होने से खरीदारी पर लगा ग्रहण भभुआ(कार्यालय). बुधवार को राजेश्वर प्रसाद सिंह ने पैक्स व मिलरों के बीच एग्रीमेंट में आ रही अड़चनों को लेकर मिलरांे के साथ बैठक किया. बैठक में डीएम ने मिलरों से यह जानने की कोशिश किया कि पैक्सों के साथ एग्रीमेंट में क्या परेशानी है. मिलरों ने बताया कि जब मिलर एडवांस सीएमआर देने को तैयार हैं तो वैसे स्थिति में मिलरों द्वारा पैक्सों को बैंक गारंटी देने का क्या औचित्य है. मिलर प्रशासन या विभाग को बैंक गारंटी देने पर तैयार हैं लेकिन पैक्सांे को बैंक गारंटी देने के लिये तैयार नहीं हैं.मिलर और पैक्सों के बीच एग्रीमेंट नहीं होने के कारण धान खरीदारी पर ग्रहण लगा हुआ है. डीएम ने बुधवार को मिलरों के साथ बैठक कर इसका हल निकालने का प्रयास किया और बताया कि एक तरफ 6 लाख के एग्रीमेंट के लिये मिलरों को तैयार किया गया है. वहीं मिलरों की समस्या से सरकार को भी अवगत कराया जायेगा. बैठक में डीएम के अलावे मिलर सहित वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें