27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल अनुदान वितरण में लापरवाही बरतनेवालों पर करे कार्रवाई-डीएम

डीजल अनुदान वितरण में लापरवाही बरतनेवालों पर करे कार्रवाई-डीएम – जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने कृषि योजनाओं की समीक्षा की- फलैक्स बोर्ड लगा योजनाओं का करे प्रचार प्रसारभभुआ(नगर). जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को जिला पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को […]

डीजल अनुदान वितरण में लापरवाही बरतनेवालों पर करे कार्रवाई-डीएम – जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने कृषि योजनाओं की समीक्षा की- फलैक्स बोर्ड लगा योजनाओं का करे प्रचार प्रसारभभुआ(नगर). जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को जिला पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को खाद की मासिक उपलब्धता, आवश्यकता व समय समय पर जिले में खाद की जरूरत की जानकारी देने का निर्देश दिया. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को केंद्र और राज्य सरकार संपोषित कृषि योजना और अनुदान वितरण कार्य की सूचना देने की बात कही. डीएम ने हरितक्रांति योजना, बीज वितरण व सब्सिडी से लाभान्वित कृषकों की सूची देने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने पोषक तत्व, कीटनाशी, खरपतवार, रसायन और जिप्सम सल्फर उर्वरक वितरण कार्यक्रम का फलैक्स बोर्ड लगा कर एक सप्ताह के अंदर व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही. डीएम ने डीजल अनुदान वितरण की प्रखंडवार समीक्षा कर कहा कि जो किसान सलाहकार, या प्रखंड कृषि पदाधिकारी पटवन का आवेदन सत्यापित नहीं करेंगे या अनावश्यक रूप से डीजल अनुदान वितरण में शिथिलता बरतेंगे, उन पर विभागीय कार्रवाई होगी. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि अरहर, मटर, चना व मसूर का बीज नहीं मिलने से जिले में इसका वितरण नहीं हो सका. डीएम ने तील, सरसों, तीसी और सूर्यमुखी की खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता बतायी. वहीं रबी अभियान के तहत सब्सिडी वितरण के संबंध में बताया कि जिले के 389 किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया गया है. बैठक में बागवानी मत्स्य व भूमि संरक्षण विभाग से चल रही योजनाओं की भी डीएम ने समीक्षा की. साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों को विभागों से चल रही योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके. इस आशय की जानकारी डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता ने दी. …………..फोटो………………5. कृषि टास्क फोर्स की बैठक करते डीएम……………………………..कार्य योजना बना कर बड़ौरा का करे विकास भभुआ(नगर). सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित बड़ौरा में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई. इसमें व्यक्तिगत विकास, मानव विकास, सामाजिक विकास , आर्थिक विकास आदि के संबंध में संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसके अलावा शिक्षा, बैंकिंग, जीविका, स्वास्थ्य व पीएचइडी को कार्ययोजना बना कर उन्हें मूर्त रुप देने की बात कही. इस दौरान डीडीसी सुनील कुमार, डीइओ रेखा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें