36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में हुआ कैदियों का ऑपरेशन

सदर अस्पताल में हुआ कैदियों का ऑपरेशन भभुआ (सदर). सदर अस्पताल में सोमवार को चिकित्सकों द्वारा तीन कैदियों का सफल ऑपरेशन किया गया. सदर अस्पताल में जेल के तीन कैदियों आबिद अंसारी, मुराहु यादव और सरबजीत यादव को हार्निया के ऑपरेशन के लिए जेल अधिकारियों द्वारा भरती कराया गया था. कैदियों का ऑपरेशन अस्पताल के […]

सदर अस्पताल में हुआ कैदियों का ऑपरेशन भभुआ (सदर). सदर अस्पताल में सोमवार को चिकित्सकों द्वारा तीन कैदियों का सफल ऑपरेशन किया गया. सदर अस्पताल में जेल के तीन कैदियों आबिद अंसारी, मुराहु यादव और सरबजीत यादव को हार्निया के ऑपरेशन के लिए जेल अधिकारियों द्वारा भरती कराया गया था. कैदियों का ऑपरेशन अस्पताल के चिकित्सक व सर्जन डाॅॅ प्रेम राजन द्वारा किया गया. बाइक से गिर कर युवक जख्मी भभुआ(सदर). शहर में सोमवार को बाइक से गिर कर एक 18 वर्षीय युवक घायल हो गया. घायल युवक शहर के वार्ड नंबर 13 का छोटू कुमार बताया जाता है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया. विद्यालय बना अवैध वाहन स्टैंडकचहरी के काम से आये लोग गुरु ट्रेनिंग स्कूल में बेधड़क खड़े करते हैं वाहन प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शहर का गुरु ट्रेनिंग विद्यालय इन दिनों वाहन चालकों के लिए अवैध स्टैंड बना हुआ है. कचहरी के पास होने से कोर्ट व अनुमंडल के काम से आनेवाले लोग अपने वाहन इसी विद्यालय के परिसर में खड़ी करते हैं. विद्यालय में दो सत्रों में पढ़ाई होती है. ऐसे में छात्र छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. गौरतलब है कि नगर पर्षद द्वारा जगजीवन स्टेडियम के पास वाहन स्टैंड भी बनवा रखा है, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी और नप की सुस्त कार्यशैली से उक्त चार पहिया वाहन स्टैंड गोबर रखने और गोइंठा पाथने के काम में आता है. प्रशासन की अनदेखी के चलते कचहरी काम से आये लोग भी खाली परिसर देख विद्यालय को हीं वाहन स्टैंड बना लेते हैं. विद्यालय के शिक्षक पीयूष बताते हैं कि कई बार इन वाहन चालकों को विद्यालय परिसर में वाहन खड़े करने से मना किया जाता है, लेकिन नहीं मानते. जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी का कहना था कि विद्यालय परिसर में वाहन स्टैंड बने होने की जानकारी मुझे नहीं थी. फिर भी विद्यालय में बैठनेवाले बीइओ व हेडमास्टर से इसकी सूचना मांगी जायेगी और विद्यालय में वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगायी जायेगी. …………….फोटो………….9. विद्यालय पर लगे अवैध वाहन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें