बंदियों के मुखिया चुनाव के बाद मामला भड़का
भभुआ (कार्यालय) : बुधवार की शाम भभुआ मंडल कारा में कैदियों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई, जिसके बाद गुरुवार को लगभग आधा दर्जन कैदी अनशन पर बैठ गये. 26 नवंबर को जेल के कैदियों के मुखिया का चुनाव हुआ था, जिसमें राम अवध यादव कैदियों के मुखिया चुने गये थे.
उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी विनोद यादव को पराजित किया था. इसे लेकर मुखिया राम अवध यादव समर्थित कैदी राम लाल शर्मा द्वारा व्यंग बोले जाने को लेकर पराजित मुखिया उम्मीदवार विनोद यादव के समर्थक कैदी सुरेंद्र यादव के बीच मारपीट हो गयी. इसमें कैदी राम लाल शर्मा को चोटें आयी हैं.
कैदी सुरेंद्र यादव द्वारा रामलाल शर्मा को पीटे जाने एवं मारपीट करने वाले कैदियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लगभग आधा दर्जन कैदी अनशन पर बैठ गये. उमा उपाध्याय, राजा राम, राम अवध यादव समेत आधा दर्जन कैदी अनशन कर रहे हैं. अनशन करने वाले कैदी मारपीट करने वाले कैदियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर जेलर प्रदीप कुमार ने बताया कि मारपीट करनेवाले दोनों गुटों के कैदियों को अलग अलग वार्ड में कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक अनशन खत्म करने के लिए वार्ता की जा रही है.