बजरंग बहादुर बने नगर पर्षद के अध्यक्ष चुनाव में विपक्षी सदस्यों ने नहीं लिया हिस्सा 14 पार्षदों ने किया अध्यक्ष का किया चुनाव प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)करीब दो माह से नगर पर्षद के अध्यक्ष के लिए बनी ऊहापोह की स्थिति शनिवार को समाप्त हो गयी. वार्ड नंबर 12 के पार्षद बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह को कुल 14 पार्षदों ने नगर परिषद का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुन लिया. वहीं विपक्षी 10 पार्षदों ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया. शनिवार को निर्धारित समय पर समाहरणालय के सभा कक्ष में नगर पर्षद के सभापति का चुनाव शुरू हुआ. कुल 25 पार्षदों में से 14 पार्षदों ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया. वहीं 10 पार्षद अनुपस्थित रहे. उपस्थिति 14 पार्षदों में वार्ड नंबर आठ के पार्षद अमजद अली ने अध्यक्ष के पद के लिए बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह का नाम प्रस्तावित किया. इसका वार्ड नंबर 19 के पार्षद विजय तिवारी ने समर्थन किया. विजय तिवारी के साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया में सभी शामिल पार्षदों ने अध्यक्ष पद के लिए बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह का समर्थन किया. इसके बाद उन्हें बिना मतदान के ही अध्यक्ष चुन लिया गया. अध्यक्ष चुने जाने के बाद निर्वाची पदाधिकारी ललन प्रसाद ने बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह को पद की शपथ दिलायी. जीत के बाद निकला विजय जुलूस बजरंग बहादुर सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के बाद सभी 14 पार्षदों ने एक साथ मिल कर शहर में विजय जुलूस निकाला. उक्त विजय जुलूस सब्जीमंडी, पुराना चौक, एकता चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया.शहर का तेजी से होगा विकास अध्यक्ष चुने जाने के बाद मलाई सिंह ने कहा कि शहर में जो विकास कार्य ठप हो गया है, उसमें तेजी लायी जायेगी. शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा व सभी पार्षदों की राय और सहमति से बिना किसी भेदभाव के शहर के सभी वार्डों का विकास सुनिश्चित कराया जायेगा. क्या कहते हैं पूर्व अध्यक्षपूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह ने कहा कि चुनाव को हम नियमानुकूल नहीं मानते. इसलिए इसमें हिस्सा नहीं लिया. अविश्वास प्रस्ताव के वक्त निर्धारित तिथि से 72 घंटा पहले पत्र मिलना चाहिए था. लेकिन, नहीं मिला. इसलिए यह चुनाव असंवैधानिक है. इसिलिए हम सदस्यांे ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिये. चुनाव के दौरान उपस्थित सदस्य 1.बजरंग बहादुर सिंह 2.देवमुनी देवी 3.खुर्शीदा बेगम 4.आशा देवी 5.अमजद अली 6.मीरा देवी 7.वीणा श्रीवास्तव 8.सरफराज गद्दी 9.विजय तिवारी 10. रमेंद्र कुमार 11. शशि कुमार 12. राजेश गोंड़ 13.अलीमुद्दीन 14.मुंगेरी पासवान अनुपस्थित सदस्य 1.अमरदेव सिंह 2.कमलेशा देवी 3. इलमवासी देवी 4.गीता देवी 5. मदन सिंह 6. बलदाऊ सिंह 7. अनीता देवी 8.मधु देवी 9.राजमोहन प्रसाद 10.मंजु देवी 11. गुड्डू पटेल फोटो:-2.नगर भ्रमण करते 3.प्रमाण पत्र लेते 4.चुनाव के लिये बैठे पार्षद
BREAKING NEWS
बजरंग बहादुर बने नगर पर्षद के अध्यक्ष
बजरंग बहादुर बने नगर पर्षद के अध्यक्ष चुनाव में विपक्षी सदस्यों ने नहीं लिया हिस्सा 14 पार्षदों ने किया अध्यक्ष का किया चुनाव प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)करीब दो माह से नगर पर्षद के अध्यक्ष के लिए बनी ऊहापोह की स्थिति शनिवार को समाप्त हो गयी. वार्ड नंबर 12 के पार्षद बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement