डीएम के निर्देश पर खुला दवा भंडार के सील कमरे का ताला आपत्तिजनक सामान व एक्सपायर्ड दवा रखे होने के शंका पर अप्रैल 2015 में किया गया था कमरे को सील प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) आपत्तिजनक सामान व एक्सपायर्ड दवाइयां रखे होने की शंका पर पिछले नौ माह से सील सीएस कार्यालय स्थित पुराने दवा भंडार को शनिवार को डीएम के निर्देश पर मजिस्ट्रेट व अधिकारियों की उपस्थिति में खोला गया. सील कमरे के खोले जाने के दौरान अनुमंडल प्रशासन की ओर से तैनात मजिस्ट्रेट सह कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार शर्मा, सिविल सर्जन डा. केबीपी सिंह, एसीएमओ डाॅ रामानंद सिंह नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, औषधि निरीक्षक राजेश कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद थे. गौरतलब है कि रोगी कल्याण समिति के एक सदस्य की आपत्ति पर अप्रैल 2014 में कमरे को डीएम के निर्देश पर सील कर दिया गया था. पुन: डीएम के ही आदेश पर शनिवार को सील कमरे को खुलवाया गया. जांच के दौरान उक्त कमरे से फरवरी 2013 में एक्सपायर्ड हो चुकी दवाइयों की 20 पेटी व सितंबर 2014 में एक्सपायर्ड हो चुकी दवाइयों की आठ पेटी के साथ एक्स रे मशीन पाया गया. इसकी जांच औषधि निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों द्वारा देर शाम तक जारी रही. सिविल सर्जन डाॅ केबीपी सिंह ने कहा कि कमरे से बरामद सामान व दवाओं की जांच के बाद मिले सूची की जांच करायी जायेगी दोषी कोई भी हो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी………………फोटो………..5. ताला खुलवाते अधिकारी6. दवा का जांच करते
BREAKING NEWS
डीएम के नर्दिेश पर खुला दवा भंडार के सील कमरे का ताला
डीएम के निर्देश पर खुला दवा भंडार के सील कमरे का ताला आपत्तिजनक सामान व एक्सपायर्ड दवा रखे होने के शंका पर अप्रैल 2015 में किया गया था कमरे को सील प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) आपत्तिजनक सामान व एक्सपायर्ड दवाइयां रखे होने की शंका पर पिछले नौ माह से सील सीएस कार्यालय स्थित पुराने दवा भंडार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement