14 स्कूलों के बच्चे को जल्द मिलेगी कंप्यूटर शिक्षा चयनित स्कूलों के शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले के 14 स्कूलों के बच्चों को अब कंप्यूटर शिक्षा मिलने के आसार बढ़ गये हैं. जल्द ही इन स्कूलों के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा भी मिलेगी. आधुनिक युग में तकनीक के बढ़ते प्रभाव व कंप्यूटर शिक्षा के बढ़ते दायरे को देखते हुए इन स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई होने से बच्चों को काफी फायदा मिलेगा.इसके लिए जिले में कंंप्यूटर दक्षता को ले कर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर चयनित स्कूलों के तीन-तीन शिक्षकों को कंप्यूटर संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों द्वारा कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्कूल के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा दिलाना है.गौरतलब है कि कंप्यूटर शिक्षकों का जिले में घोर अभाव है. इससे कई विद्यालयों में संसाधन होते हुए भी बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है. आइएल एंड एफएस के माध्यम से दी जायेगी शिक्षाचयनित स्कूलों में आइएल एंड एफएस के माध्यम से कंप्यूटर पढ़ाये जाने की व्यवस्था की गयी है. माध्यमिक शिक्षा अभियान की एआरपी डॉ ज्योति प्रकाश शर्मा ने बताया कि आइसीटी कार्यक्रम के तहत जिले के 14 विद्यालयों में कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है. इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय व पंडित देवनाथ पांडेय उच्च विद्यालय में चयनित स्कूलों के तीन-तीन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को सुचारु रूप से चलाने के लिए 10 दिवसीय इंडेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिन स्कूलों में मिलेगी कंप्यूटर शिक्षा उवि बारे, भभुआउवि धनेछा, दुर्गावतीबालिका उवि अधौरा,अधौराप्रोजेक्ट उ बालिका वि, जगरियां-चैनपुर गांधी स्मारक उवि चैनपुर, चैनपुरआदर्श उवि बढ़ुपर, मोहनिया उवि कर्णपुरा-दुर्गावतीरामजानकी बालिका विद्यालय, कुदराउवि फकराबाद, कुदराउवि बसही-बसावन, कुदराउवि भगवानपुर, भगवानपुर सर्वोदय उवि, गुड़िया, नुआंवप्रोजेक्ट उवि, चिताढ़ी, चैनपुरनेहरू उवि, नौहट्टा, रामपुरफोटो:-7.प्रशिक्षण प्राप्त करते शिक्षक
BREAKING NEWS
14 स्कूलों के बच्चे को जल्द मिलेगी कंप्यूटर शक्षिा
14 स्कूलों के बच्चे को जल्द मिलेगी कंप्यूटर शिक्षा चयनित स्कूलों के शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले के 14 स्कूलों के बच्चों को अब कंप्यूटर शिक्षा मिलने के आसार बढ़ गये हैं. जल्द ही इन स्कूलों के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा भी मिलेगी. आधुनिक युग में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement