फैक्टरी के धुएं से फसलों पर पड़ रहा असर लोगों के बीमार होने का खतरा भी प्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र केअंतर्गत जीटी रोड के दक्षिण ग्रामीण इलाकों में कल कारखानों की वृद्धि तेज से हो रही है. इस दौरान फैक्ट्रियों से निकल रहे धुएं से किसानों की फसल सहित जन जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. अभी तक जीटी रोड के दक्षिणी इलाके के भेरियां रोड में एक सीमेंट फैक्ट्री एक रिफाइंड तेल कंपनी व छांव रोड में दो रिफाइंड तेल कंपनी व दो प्लास्टिक के पाइप व पानी टंकी बनानेवाली फैक्ट्रियां हैं. इसके अलावा अन्य जगहों पर पांच अलकतरा फैक्टर व एक फ्लावर मिल है. इन फैक्ट्रियों के धुएं से आस पास के किसानों की फसल प्रभावित हो रही है. फसलों के पत्तों पर धूल की परत जम जा रही है. रोड से गुजरते समय उड़ रहे कण, आंखों में पड़ रहे हैं. इससे काफी परेशानी हो रही है. चिकित्सकों का मानना है कि लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में सकते हैं. क्या कहते हैं लोग धड़हर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार यादव कहते हैं कि फैक्ट्रियों की वजह से किसानों की फसल प्रभावित होगी. साथ ही इसके प्रदूषण से लोगों पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है. छांव गांव के गजानंद यादव कहते हैं कि फैक्ट्रियों के खुलने से क्षेत्रीय युवकों को रोजगार भी नहीं मिल रहा है. वातावरण दूषित हो रहा है. हरबल्लमपुर गांव के सत्येंद्र कुमार राम ने बताया कि यहां के क्षेत्रीय मजदूरों से कंपनियों का निर्माण कराया जाता है और जब कंपनी तैयार हो जाती है, तो बाहर के लोगों को रख लिया जाता है. छांव गांव के अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फैक्टरी के लगने से लोकल लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है. किसान जमीन भी दे रहे हैं और रोजगार नहीं मिल रहा है. बढ़ सकती है परेशानीप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती के प्रभारी डॉ रफीक अंसारी कहते हैं कि अभी तक कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन ज्यादा फैक्ट्रियां खुलेंगी, तो प्रदूषण बढ़ेगा और लोगों को दमा, सांस फूलने व फेफड़ों की बीमारी हो सकती है. फैटरी में लगाये गये हैं डस्ट कलेक्टरइको सीमेंट फैक्टरी के मैनेजर राजेश अग्रवाल ने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए सीमेंट कंपनी में डस्ट कलक्टर लगाया गया है, जो आॅटोमेटिकडस्ट को रोक लेती है. .फोटो….. 18.सीमेंट फैक्ट्री 19.फसलों पर पड़ी धुल 20.मुखिया अशोक कुमार यादव,गजानंद यादव, सत्येंद्र कुमार राम, अनिल सिंह
BREAKING NEWS
फैक्टरी के धुएं से फसलों पर पड़ रहा असर
फैक्टरी के धुएं से फसलों पर पड़ रहा असर लोगों के बीमार होने का खतरा भी प्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र केअंतर्गत जीटी रोड के दक्षिण ग्रामीण इलाकों में कल कारखानों की वृद्धि तेज से हो रही है. इस दौरान फैक्ट्रियों से निकल रहे धुएं से किसानों की फसल सहित जन जीवन पर बुरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement