27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाजिर के निधन पर जताया शोक

नाजिर के निधन पर जताया शोकनुआंव (कैमूर). प्रखंड कार्यालय के नाजिर की वाराणसी में इलाज के दौरान निधन के बाद बुधवार को प्रखंड परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. कार्यालय के हर कर्मी के चेहरे पर मायूसी छायी हुई थी. बीडीओ विनोद कुमार प्रसाद ने परिसर स्थित सभागार कक्ष में शोकसभा का आयोजन किया. इसमें अंचलाधिकारी […]

नाजिर के निधन पर जताया शोकनुआंव (कैमूर). प्रखंड कार्यालय के नाजिर की वाराणसी में इलाज के दौरान निधन के बाद बुधवार को प्रखंड परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. कार्यालय के हर कर्मी के चेहरे पर मायूसी छायी हुई थी. बीडीओ विनोद कुमार प्रसाद ने परिसर स्थित सभागार कक्ष में शोकसभा का आयोजन किया. इसमें अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव, बीडीसी द्वारिका प्रसाद सहित अंचल व प्रखंड के सभी कर्मी मौजूद थे. हादसे को निमंत्रण दे रहे सड़क पर रखे ईंट व बालू प्रतिनिधि, नुआंव (कैमूर)नुआंव बाजार की मुख्य सड़क मोहनिया-बक्सर रोड पर जगह-जगह बालू व ईंट रखे जाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. व्यावसायिक दृष्टिकोण व घर बनाने के लिए सड़क किनारे रखे गये भारी मात्रा में ईंट व बालू के ढेर से थोड़ी सी लापरवाही पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. गर्रा गांव से लेकर नुआंव के टेढ़ी पुल तक ऐसे ईंट व बालू के अंबार कई जगहों पर हैं. गौरतलब है कि थाने से कुछ कदम पर ही सड़क पर गिराये गये बालू व ईंटों के ढेर पर प्रशासन की भी नजर नहीं है. करीब आठ माह पूर्व उसी जगह पर तत्कालीन थानाध्यक्ष के द्वारा मवेशी लदे एक ट्रक को रूकवाने के दौरान ट्रक वाले ने पुलिस की जीप में टक्कर मारी थी. जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी थी. ऐसे में एक बार फिर सड़क पर बालू व ईंटों का होना हादसे को निमंत्रण दे रहा है……………….फोटो…………..5.मोहनिया-बक्सर पथ पर थाने के पास सड़क पर रखे गये बालू व ईंट …………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें