27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम में अनाज, तरस रहे सवा लाख लोग

भभुआ (कार्यालय) : कैमूर के सवा लाख गरीबों के लिए दो महीने से अनाज आकर गोदामों में पड़ा है, लेकिन वह अनाज अभी तक विभागीय लापरवाही के कारण गरीबों को नहीं मिल रहा है. जिले में खाद्य सुरक्षा के तहत एक लाख 26 हजार 934 नये गरीब लोगों का नाम जुड़ा है, जिन लोगों ने […]

भभुआ (कार्यालय) : कैमूर के सवा लाख गरीबों के लिए दो महीने से अनाज आकर गोदामों में पड़ा है, लेकिन वह अनाज अभी तक विभागीय लापरवाही के कारण गरीबों को नहीं मिल रहा है.
जिले में खाद्य सुरक्षा के तहत एक लाख 26 हजार 934 नये गरीब लोगों का नाम जुड़ा है, जिन लोगों ने खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन के लिए अपने को उचित दावेदार बताते हुए राशन कार्ड के लिए आधार बनाये गये आर्थिक,सामाजिक व जाति आधारित जनगणना पर दावा एवं आपत्ति दर्ज कराया था.
आपत्ति दर्ज कराने वाले लोगों में से एक लाख 26 हजार 634 लोगों के दावा आपत्ति को सही पाते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग ने कैमूर जिले में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सवा लाख लोगों का नाम जोड़ दिया और उनके लिए अक्तूबर से अनाज भी उपलब्ध करा दिया. लेकिन, दो महीने के बाद भी नये जुड़े सवा लाख लोगों को अभी तक अनाज नहीं मिला है और गोदामों में अनाज सड़ रहे हैं.
राशन कार्ड का भी नहीं हो सका वितरण : 18 हजार 158 परिवारों के कुल एक लाख 26 हजार 634 लोगों का नया नाम जुड़ा है. इसमें शहरी क्षेत्र के 1727 परिवारों के 11 हजार 552 लोग हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के 16 हजार 431 परिवारों के एक लाख 15 हजार 82 लोग हैं. उक्त सभी लोगों के लिए 18 हजार 158 राशन कार्ड भी विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बन कर तैयार हैं, लेकिन आज तक अनाज तो दूर राशन कार्ड भी लोगों के बीच वितरित नहीं हो सका.
तीन रुपये किलो चावल व दो रुपये किलो मिलता है गेहूं : खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीब लोगों को तीन रुपया किलो चावल व 2 रुपया किलो गेहूं प्रतिमाह हर व्यक्ति पांच किलो उपलब्ध कराया जाता है. इसके तहत तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं दिया जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी : जिला आपूर्ति पदाधिकारी जियाउल्लाह ने बताया कि राशन कार्ड बन कर तैयार है. अनाज का उठाव किया जा रहा है. बहुत जल्द लोगों के बीच अनाज वितरित किया जायेगा. हालांकि विलंब के लिए उनके द्वारा कोई वाजिब कारण नहीं बताया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें