Advertisement
राजस्व संग्रह में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले विभाग होंगे पुरस्कृत : जिलाधिकारी
डीएम ने राजस्व संग्रह में तेजी लाने का दिया निर्देश भभुआ (नगर) : डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व संग्रह को लेकर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. डीएम ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को राजस्व संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया. […]
डीएम ने राजस्व संग्रह में तेजी लाने का दिया निर्देश
भभुआ (नगर) : डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व संग्रह को लेकर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. डीएम ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को राजस्व संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली के कई टास्क दिये.
साथ ही राजस्व संग्रह में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले विभागों को पुरस्कृत करने की बात कही. नगर परिषद व नगर पंचायत द्वारा राजस्व संग्रह में वार्षिक लक्ष्य के अनुरुप तेजी लाने की बात कही. उत्पाद विभाग व परिवहन विभाग द्वारा राजस्व वसूली में अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रसन्नता व्यक्त की.
वहीं लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा बिनासूचना के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. इस दौरान एडीएम दिलीप कुमार, नीलाम पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी व डीटीओ अनिमेष कुमार सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement