स्नातक स्तर की परीक्षाएं हुईंं पूरी, पीजी की कुछ परीक्षाएं होंगी वर्ष फ्लैैग….वीकेएसयू. शैक्षणिक वर्ष 2015 में विश्वविद्यालय को कुछ हद तक मिली सफलताप्रतिनिधि, आरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) प्रशासन द्वारा वर्ष 2015 को शैक्षणिक वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की गयी थी, जिसमें कुछ सफलता मिली. क्योंकि स्नातक स्तर की जो भी परीक्षाएं 2015 में होनी थी, उसे तो संपन्न करा लिया गया, लेकिन पीजी स्तर की जो परीक्षाएं सत्र के मुताबिक होनी चाहिए वह नहीं हो पायी. जहां पूरे दिसंबर माह का सवाल है, इस माह में भी वह परीक्षाएं नहीं हो पायेगी. क्योंकि अभी परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य चल रहा है. विश्वविद्यालय का यह प्रयास था कि शैक्षणिक कैलेंडर को दुरूस्त कर पठन-पाठन सुदृढ़ किया जाये. विश्वविद्यालय को इसमें कुछ हद तक सफलता मिली. साल भर में कई माह कर्मचारियों की हड़ताल रहने के कारण भी शैक्षणिक वर्ष पर असर पड़ा. बावजूद इसके विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन, टू और थ्री की परीक्षाएं ले ली. जहां तक पठन-पाठन का सवाल है. इसको बेहतर बनाने के लिए भी कई कदम उठाये गये. वहीं पीजी स्तर पर पीजी सेमेस्टर वन, टू (ओल्ड कोर्स) की परीक्षा के लिए तिथि घोषित की गयी है, जो दिसंबर माह में ही 18 से शुरू होगी. वहीं पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2014-16 एवं पीजी सेमेस्टर फोर सत्र 2013-15 की परीक्षा नहीं हो पायी. जो 2015 में ही हो जानी चाहिए थी. इसको लेकर विश्वविद्यालय का यह कहना है कि जैन कॉलेज में हड़ताल के कारण यह परीक्षाएं नहीं ली जा सकी. यह परीक्षाएं अब जनवरी 2016 के द्वितीय सप्ताह में हर हाल में ली जायेगी. मालूम हो कि स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा लेली गयी है. लेकिन अब तक इसका रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो पाया है. अब देखना है कि विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2016 में शैक्षणिक कैलेंडर को दुरूस्त करने के लिए क्या कदम उठाये जाते है. क्योंकि शैक्षणिक कैलेंडर के विलंब होने से छात्रों से सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है. आज से बटेगा पीजी सेमेस्टर वन व टू ओल्ड कोर्स का प्रवेशपत्रआरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन एवं टू ओल्ड कोर्स की परीक्षा को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. आज से पीजी विभाग और कॉलेजों में प्रवेशपत्र का वितरण होगा. प्राचार्य व विभागाध्यक्षों को विश्वविद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त करने क ो कहा गया है. जिससे की समय पर सभी छात्रों को प्रवेश पत्र मिल सके. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने कहा कि 18 दिसंबर से परीक्षा शुरू होेगी. इसको लेकर दो परीक्षा केंद्र बनाये गये है. विश्वविद्यालय पीजी विभाग सहित भोजपुर व बक्सर के पीजी कॉलेजों के लिए परीक्षा केंद्र एमएम महिला कॉलज आरा तथा रोहतास व कैमूर के पीजी कॉलेजों के लिए श्रीशंकर कॉलेज सासाराम परीक्षा केंद्र होगा. दो पालियों में यह परीक्षा होगी. प्रथम पाली में सेमेस्टर वन एवं द्वितीय पाली में सेमेस्टर टू के छात्र परीक्षा देंेगे. 18 को सेमेस्टर वन के प्रथम पेपर, 19 को द्वितीय, 21 को तृतीय एवं 22 दिसंबर को चतुर्थ पेपर की परीक्षा होगी. वहीं सेमेस्टर टू के पांचवे पेपर की परीक्षा 18 को, छठे की 19, सातवें की 21 एवं आठवें पेपर की परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. बीसीए फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट प्रकाशितआरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा बीसीए सेमेस्टर फोर का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया. इसकी जानकारी समन्वयक डॉ नरेंद्र प्रताप पालित ने दी. उन्होंने बताया कि रिजल्ट महाविद्यालय में भेजा जा रहा है. निधन पर शोक सभाआरा. महाराजा कॉलेज में दर्शन शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ गृजेश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डॉ एनके पांडेय ने की. इस मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे. वोकेशनल कोर्सो में सबसे अधिक बीसीए की होती है पढ़ाई दूसरे नंबर पर है एमबीएप्रतिनिधि, आरा वोकेशनल कोर्सो में स्नातक स्तर पर सबसे अधिक बीसीए की पढ़ाई विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में होती है. वहीं दूसरे नंबर पर बीबीए कोर्स है. जबकि बायोटेक की पढ़ाई मात्र तीन महाविद्यालयों में ही होती है. वोकेशनल कोर्सो में अधिक से अधिक छात्र नामांकन लेकर रोजगार प्राप्त कर सके इसी को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा अधिक से अधिक महाविद्यालयों में इन कोर्सो की पढ़ाई हो और वहां पर बेहतर शिक्षा छात्रों को मिले इसको लेकर कई कदम उठाये गये है. विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे महाविद्यालय जहां वोकेशनल कोर्सो क ी पढ़ाई होती है, उन्हें निर्देश दिया गया हैं कि विभाग को सुदृढ़ करते हुए छात्रों को अच्छे फैकल्टी के माध्यम से शिक्षा दी जाये. जिससे की छात्र पढ़ाई करने के बाद रोजगार प्राप्त कर सके. बतादें कि विश्वविद्यालय अंतर्गत महाराजा कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, डीके कॉलेज डुमरांव, एमभी कॉलेज बक्सर, एएस कॉलेज बिक्रमगंज, जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑनसोन, एसपी जैन कॉलेज सासाराम, शेरशाह कॉलेज सासाराम, एसवीपी कॉलेज भभुआ, जीबी कॉलेज रामगढ़, आरएस कॉलेज तिलौथू, एमपी कॉलेज मोहनिया, सीसीएस कॉलेज राजपुर एवं एलबीटी कॉलेज बक्सर में बीसीए की पढ़ाई हो रही है. वहीं बीबीए की पढ़ाई एसबी कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज, जीबी कॉलेज रामगढ़, एमपी कॉलेज मोहनियां, एमभी कॉलेज बक्सर, डीके कॉलेज, एसपी जैन कॉलेज सासाराम, शेरशाह कॉलेज सासाराम एवं जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑनसोन में होती है. इसके अलावे बीएससी बायोटेक की पढ़ाई महाराजा कॉलेज आरा, एसपी जैन कॉलेज एवं जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑनसोन मंे हो रही है. गौरतलब हो कि गत वर्ष वोकेशनल कोर्स में नामांकन पर रोक लगा दी गयी थी, क्योंकि ये बगैर राजभवन और राज्य सरकार से अनुमोदन के ही चल रहे थे. विश्वविद्यालय द्वारा काफी प्रयास पर इसकी पढ़ाई शुरू करायी गयी. वहीं स्नातक स्तर पर कई ऐसे वोकेशनल कोर्स थे, जो पूर्व में चल रहे थे, अब उनकी पढ़ाई नहीं हो रहीं है. उसे भी शुरू कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रयास किया जा रहा है. जहां तक स्नातक स्तर पर वोकेशनल कोर्सो की बात है, फिलवक्त विश्वविद्यालय में एमसीए और एमबीए की पढ़ाई हो रही है.
BREAKING NEWS
स्नातक स्तर की परीक्षाएं हुईंं पूरी, पीजी की कुछ परीक्षाएं होंगी वर्ष
स्नातक स्तर की परीक्षाएं हुईंं पूरी, पीजी की कुछ परीक्षाएं होंगी वर्ष फ्लैैग….वीकेएसयू. शैक्षणिक वर्ष 2015 में विश्वविद्यालय को कुछ हद तक मिली सफलताप्रतिनिधि, आरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) प्रशासन द्वारा वर्ष 2015 को शैक्षणिक वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की गयी थी, जिसमें कुछ सफलता मिली. क्योंकि स्नातक स्तर की जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement