28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहेरा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष की संपत्ति होगी जब्त

बहेरा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष की संपत्ति होगी जब्त गबन के आरोपित अध्यक्ष की संपत्ति की बिक्री पर लगी रोक तत्कालीन जिलाधिकारी संपत्ति बिक्री पर रोक के लिए निबंधन कार्यालयों को दिया आदेश पुसौली (कैमूर). स्थानीय बहेरा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष आलोक रंजन चौबे उर्फ गुड्डू चौबे की संपत्ति जब्त करने की विधिक प्रक्रिया के […]

बहेरा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष की संपत्ति होगी जब्त गबन के आरोपित अध्यक्ष की संपत्ति की बिक्री पर लगी रोक तत्कालीन जिलाधिकारी संपत्ति बिक्री पर रोक के लिए निबंधन कार्यालयों को दिया आदेश पुसौली (कैमूर). स्थानीय बहेरा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष आलोक रंजन चौबे उर्फ गुड्डू चौबे की संपत्ति जब्त करने की विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. साथ ही तत्कालीन जिलाधिकारी ने निबंधन, कार्यालय मोहनिया एवं भभुआ को संपत्ति की बिक्री पर रोक का आदेश दिया है. जिलाधिकारी द्वारा विधि शाखा के पत्रांक संख्या 2741 दिनांक 11 अक्तूबर को जारी आदेश में कहा गया है कि कुदरा कांड संख्या 89/14 के प्राथमिक अभियुक्त आलोक रंजन चौबे के विरुद्ध उतरचना एवं हेराफेरी कर सरकारी राशि गबन करने के आरोप में अर्जित अचल संपत्ति को जब्त करने एवं तत्काल इसका हस्तांतरण पर रोक लगाने का आदेश अवर निबंधन कार्यालय मोहनिया एवं निबंधन कार्यालय भभुआ को दिया है. मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक कैमूर द्वारा पत्र संख्या 3153 में जिलाधिकारी को आवेदन देकर आलोक रंजन चौबे के अचल संपत्ति जब्त करने व संपत्ति के विक्रय पर रोक लगाने की बात कही थी. तत्कालीन जिलाधिकारी ने संपत्ति के बिक्री पर रोक लगाते हुए जब्त करने को विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि बहेरा निवासी आलोक रंजन चौबे पूर्व बहेरा के पैक्स अध्यक्ष थे. जिन पर लाखों रुपये का गबन का आरोप लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें