27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कॉलेज की इंटर सेंटप परीक्षा आज से

महिला कॉलेज की इंटर सेंटप परीक्षा आज से साइंस व आर्ट्स की कुल 727 छात्राएं होगी शामिल प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिला मुख्यालय स्थित शहीद संजय सिंह (एसएसएस) महिला कॉलेज की इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा आज यानी 12 दिसंबर से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में कॉलेज में साइंस सब्जेक्ट की कुल 152 व आर्ट्स की […]

महिला कॉलेज की इंटर सेंटप परीक्षा आज से साइंस व आर्ट्स की कुल 727 छात्राएं होगी शामिल प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिला मुख्यालय स्थित शहीद संजय सिंह (एसएसएस) महिला कॉलेज की इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा आज यानी 12 दिसंबर से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में कॉलेज में साइंस सब्जेक्ट की कुल 152 व आर्ट्स की कुल 575 छात्राओं का एडमिशन है, जो इस परीक्षा में शामिल होंगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली 10:30 से 1:30 बजे तक, वहीं दूसरी पाली दो बजे से पांच बजे तक चलेगी. परीक्षा 12 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेगी.रजिस्ट्रेशन कराये छात्राएं ही परीक्षा में होंगी शामिल सेंटअप परीक्षा में वैसी ही छात्राएं शामिल हो सकेंगी, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन इंटर की परीक्षा के लिए कराया है. रजिस्ट्रेशन नहीं करानेवाली छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगी. प्रिंसिपल डॉ विमला त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.- परीक्षा का शिड‍्यूल डेट®प्रथम पाली®द्वितीय पाली 12 दिसंबर®फिलॉस्पी(आइए)®म्यूजिक (आइए)13 दिसंबर®एनआरबी, एमबी(आइए), इंग्लिश, उर्दू(50 मार्क्स)®हिंदी,इंग्लिश(100 मॉर्क्स), संस्कृत उर्दू14 दिसंबर®बायोलॉजी(आइएससी),होम साइंस(आइए)®गणित(आइएससी),ज्योग्राफी(आइए)15 दिसंबर®फिजिक्स(आइएससी),पॉलिटिकल साइंस(आइए)®केमेस्ट्री(आइएससी),इक्नोमिक्स(आइए)16 दिसंबर®हिस्ट्री(आइए),हिंदी,इंग्लिश(100 मॉर्क्स),संस्कृत उर्दू®कंप्यूटर साइंस (आइए,आइएससी)17 दिसंबर®मनोविज्ञान,एनआरबी,एमबी,इंग्लिश/उर्दू (50 मार्क्स)®मनोविज्ञान फोटो:-8.महिला कॉलेज का फोटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें