36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर चोरी करने के लिए ट्रक चालकों ने बदला रास्ता

कर चोरी करने के लिए ट्रक चालकों ने बदला रास्ता सरकार को लग रहा प्रतिदिन लाखों का चूना कुल्हड़ियां नहर के रास्ते पार हो रहे ट्रकप्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) तू डाल डाल मैं पात-पात की तर्ज पर यूपी से माल लोड कर आनेवाले ट्रक कुल्हड़ियां व ककरैत घाट के रास्ते रामगढ़ होकर बिहार में माल खाली […]

कर चोरी करने के लिए ट्रक चालकों ने बदला रास्ता सरकार को लग रहा प्रतिदिन लाखों का चूना कुल्हड़ियां नहर के रास्ते पार हो रहे ट्रकप्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) तू डाल डाल मैं पात-पात की तर्ज पर यूपी से माल लोड कर आनेवाले ट्रक कुल्हड़ियां व ककरैत घाट के रास्ते रामगढ़ होकर बिहार में माल खाली कर रहे हैं और सरकार को लाखों का चूना लगा रहे हैं. बिहार सरकार ने ट्रकों की जांच व टैक्स वसूली रोकने के लिए डिड़िखिली के पास समेकित चेक पोस्ट की स्थापना की है. इस रूट से जानेवाले ट्रकों पर लदे माल के कागजातों की चेकपोस्ट पर नियुक्त अधिकारी जांच करते हैं. साथ ही इन वाहनों का ऑनलाइन बहती बनाया जाता है. इन वाहनों को बिहार में माल खाली करना होता है. इससे संबंधित व्यापारी को विभाग द्वारा सोलह अंक का सुविधा नंबर जारी होता है. इस सुविधा नंबर के आधार पर संबंधित व्यापारी से विभाग टैक्स जमा करा लेता है. ऐसे व्यापारी जो माल बिहार में मंगाते हैं, वे वाणिज्यकर विभाग से रजिस्टर्ड होते हैं. जो ट्रकें बिना सुविधा नंबर के पकड़ी जाती हैं, उससे समेकित चेकपोस्ट पर जांच के दौरान जुर्माना सहित टैक्स जमा करवाया जाता है. उस टैक्स को बचाने के लिए व्यापारियों ने ट्रक चालकों से मिलीभगत कर नया रास्ता अख्तियार कर लिया है. ऐसे वाहन जो पारच्यून, दवा, खाद,सीमेंट, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल व अन्य सामान उत्तर प्रदेश से लोड कर नौबतपुर या गाजीपुर से होकर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं, वे कुल्हड़ियां तथा ककरैत पुल से रामगढ होते हुए बिहार के आरा,सासाराम, पटना सहित अन्य जगहों पर बिना वाणिज्यकर विभाग का टैक्स अदा किये ही ट्रक खाली कर देते हैं और लाखों रुपये का टैक्स चोरी कर ले रहे हैं. ऐसे वाहनों का रात व अहले सुबह में ज्यादा आवागमन होता है. इन वाहनों के चलने से लिंक सड़क भी क्षतिग्रस्त होते रही हैं. लेकिन संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा पाता है.कहते हैं अधिकारी समेकित चेकपोस्ट के प्रभारी विश्वकांत तिवारी ने बताया कि हमारी जिम्मेवारी का एक दायरा है. वैसे कभी-कभार वरीय पदाधिकारी से आदेश लेकर अन्य जगहों पर भी जांच पड़ताल की जाती हैं. आगे भी वरीय अधिकारियों से आदेश लेकर जांच पड़ताल की जायेगी. फोटो:-(1) कुल्हड़ियां से गुजरते ट्रक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें