28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्रा गांव से दो ट्रैक्टर के बैटरी चोरी

गर्रा गांव से दो ट्रैक्टर के बैटरी चोरी नुआंव (कैमूर). गर्रा गांव से सोमवार की देर रात चोरों ने नीरज चौबे के दरवाजे पर खड़े दो ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी हो गयी. ट्रैक्टर नुआंव के शैलेन्द्र चौबे का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैक्टर मालिक ने इसकी सूचना दी.उद्भव प्रशिक्षण शुरूभगवानपुर […]

गर्रा गांव से दो ट्रैक्टर के बैटरी चोरी नुआंव (कैमूर). गर्रा गांव से सोमवार की देर रात चोरों ने नीरज चौबे के दरवाजे पर खड़े दो ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी हो गयी. ट्रैक्टर नुआंव के शैलेन्द्र चौबे का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैक्टर मालिक ने इसकी सूचना दी.उद्भव प्रशिक्षण शुरूभगवानपुर (कैमूर). प्रखंड परिसर के बीआरसी भवन के सभाकक्ष में चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हो चुका है. प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह व मोहन राम ने बताया बच्चों को गुणवता पूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रखंड के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. .फोटो ………………….6. प्रशिक्षण प्राप्त करते शिक्षक………………………………………. जनता दरबार में सुलझे जमीन विवाद के मामले भगवानपुर(कैमूर). मंगलवार को थाना परिसर में एक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड अंचलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कई लंबित मामलो को निबटाया. उमापुर गांव केे वीरेंद्र कुमार मिश्रा व रामेश्वर प्रसाद के जमीनी विवाद को निबटाया गया. साथ ही बहुरी गांव के तलाब अतिक्रमण को लेकर दो पक्षो मे हो रहे विवादो का भी निबटारा किया गया. मातर गांव के नंदू केवट व शिव केवट के बीच पुराने जमीन विवादो को लेकर दोनों पक्षो से पूछताछ की गयी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया की सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को थाना परिसर मे जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा……………….फोटो………………5 मामले को निबटाते अधिकारी श्रद्धालु से मोबाइल छीननेवालों को जेलभगवानपुर(कैमूर).पवरा पहाड़ी पर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के इंद्रदेव प्रसाद के मोबाइल फोन को कुछ उचक्कों ने छीन लिया. जानकारी के अनुसार गाजीपुर के इंद्रदेव प्रसाद व चंदैली जिला के नेहरू प्रसाद पावरा पहाड़ी पर घूमने गये थे. उसी समय पहाड़ी पर झाड़ी में पहले से ही घात लगाकर बैठे दो लोगो ने इंद्रदेव प्रसाद का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद पीड़ित ने पहाड़ से उतर स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल छीननेवालों को धर दबोचा तथा पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि मोकरी गांव के बिगाऊ नोनिया व गया जिला के जैकी नोनिया को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें