36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया में जाम से परेशान रहे लोग

ओवरब्रिज पर खड़े वाहन बनते हैं जाम के कारण मोहनिया (सदर) : शुक्रवार को मोहनिया शहर एक बार फिर जाम से कराह उठा. सुबह 10:42 से मोहनिया रामगढ़ पथ पर लगे जाम ने लोगों को करीब 45 मिनट तक रुलाया. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद 11:26 पर जाम छूटा. इस दौरान जीटी रोड को […]

ओवरब्रिज पर खड़े वाहन बनते हैं जाम के कारण
मोहनिया (सदर) : शुक्रवार को मोहनिया शहर एक बार फिर जाम से कराह उठा. सुबह 10:42 से मोहनिया रामगढ़ पथ पर लगे जाम ने लोगों को करीब 45 मिनट तक रुलाया. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद 11:26 पर जाम छूटा. इस दौरान जीटी रोड को छोड़ सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. जाम लगने का सबसे बड़ा कारण मोहनिया-रामगढ़ रोड स्थित ओवरब्रिज पर खड़े गलत तरीके से वाहन हैं.
यहां खड़े वाहनों से मार्ग वन वे हो गया था. वहीं आगे निकलने की जल्दबाजी में एक के बाद एक बाइक सवार आगे बढ़ते गये. इससे लंबा जाम लगता गया और लोग हलकान होते रहे.
इस दौरान मोहनिया-रामगढ़ पथ पर चांदनी चौक से बाजार समिति तक, मोहनिया-भभुआ पथ पर अवारी के पास तक वहीं जीटी रोड की दोनों सर्विस लेनों पर भी काफी लंबा जाम लग गया था. चांदनी चौक पर तैनात करीब छह की संख्या में पुलिस के जवान जाम छुड़वाने व वाहनों को पास कराने में पसीना बहाते रहे.
इस दौरान ओवरब्रिज पर गलत तरीके से खड़े वाहन जाम का कारण बने थे. इसी बीच इस महाजाम की सूचना किसी ने दूरभाष पर प्रशिक्षु डीएसपी गौरव पांडेय को दी. सूचना मिलते ही वह जाम हटवाने चांदनी चौक पहुंचने.
कैमूर होटल के पास ही अपनी गाड़ी छोड़ जवानों के साथ पैदल चांदनी चौक पहुंच जाम में फंसी गाड़ियों को पास कराना शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद लोगों को पुलिस जाम से राहत दिला सकी. जाम का दृश्य ऐसा था मानो पूरा मोहनिया सड़क पर ही उतर कर थम गया हो. यदि पुलिस ओवरब्रिज पर गलत तरीके से खड़े वाहनों पर कार्रवाई करती, तो शायद इस तरह लोगों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें