Advertisement
सड़कों पर वाहन व दुकान लगाने पर होगी कार्रवाई
शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक, दानी बिगहा स्टैंड में लगेंगे वाहन दानी बिगहा स्टैंड के पास खाली पड़ी जमीन में सब्जी व ठेला लगाने का निर्देश औरंगाबाद (नगर) : शहरवासियों को जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी कंवल तनुज व पुलिस अधीक्षक बाबू […]
शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक, दानी बिगहा स्टैंड में लगेंगे वाहन
दानी बिगहा स्टैंड के पास खाली पड़ी जमीन में सब्जी व ठेला लगाने का निर्देश
औरंगाबाद (नगर) : शहरवासियों को जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी कंवल तनुज व पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.
इस दौरान जिलाधिकारी ने जाम की समस्या से निजात दिलाने व फुटपाथी विक्रेताओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्थान चिह्नित किया. जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जो भी आॅटो चलते हैं, वे जहां-तहां खड़ा नहीं होंगे, बल्कि सवारी उतारने व चढ़ाने लिए अपना आॅटो को रोकेंगे. इसके बाद आगे की ओर बढ़ेंगे.
इसके बावजूद जो आॅटो चालक बेवजह जहां-तहां सड़क पर वाहन खड़ा करेंगे, उनके विरुद्ध परिवहन एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कोई भी बड़ी गाड़ियां शहर में प्रवेश नहीं करेगी, बल्कि दानी बिगहा स्टैंड में ही वाहन को खड़ा कर यात्री को उठाना है. जो फुटपाथी दुकान शहर में ठेला व सब्जी की दुकान लगा रखे हैं, वे अविलंब दानी बिगहा स्टैंड के पास खाली पड़ी जमीन में सब्जी व ठेला की दुकान लगायें,ताकि शहर की सड़कें साफ-सुथरा रहे.
फेसर की ओर जो भी आॅटो नावाडीह स्थित करबला के पास खड़ी होती है, वह आॅटो वहां खड़ा न होकर क्लब रोड होते हुए गेट स्कूल के पास खाली पड़ी जमीन में खड़ी होगी. प्राइवेट चारपहिया वाहन वाले लोग अपने वाहन की पार्किंग बद्री नारायण मार्केट के समीप खाली पड़ी जमीन में करेंगे, जबकि दोपहिया वाहन की पार्किंग पोस्टआॅफिस के समीप खाली जमीन में होगी. यही नहीं जो मजदूर रोजगार की तलाश में जमा मसजिद के पास इकट्ठा होते हैं, वे मजदूर नावाडीह मोड़ पर खाली पड़ी जमीन पर इकट्ठा होंगे. इसके बावजूद भी जो लोग निर्देश का उल्लंघन करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के बावजूद जो आॅटो व ट्रैक्टर गुरुवार को शहर में जहां-तहांखड़ी थी, वैसे आॅटो व ट्रैक्टर को एमवीआइ रंजीत कुमार ने जब्त कर नगर थाने के हवाले कर दिया. बैठक के दौरान डीटीओ रवींद्र नाथ गुप्ता, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णनंदन कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनंत राम, नगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement