मुख्य डाकघर में भीषण चोरी – चार कंप्यूटर मॉनीटर, सीओडी, वीपी पार्सल व एक लाख रुपये ले गये चोर – पिछले दरवाजे को काट कर डाकघर में घुसे चोरनगर थानाध्यक्ष ने की जांच, देर शाम तक दर्ज नहीं हुई थी प्राथमिकीप्रतिनिधि, भभुआ(सदर) शनिवार की रात भभुआ के मुख्य डाकघर में भीषण चोरी हो गयी. चोर डाकघर के पीछे के दरवाजे को काट कर व कार्यालय के दरवाजों के ताले तोड़ कर स्ट्रांग रूम तक गये और चार कंप्यूटर मॉनिटर, 30 से 40 सीओडी (कैश ऑन डिलिवरी वाला सामान), वीपी पार्सल व एक लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गये. रविवार की सुबह डाकघर के आसपास के लोगों ने डाकघर का दरवाजा खुला देखा, तो आशंका हुई. लोग डाकघर के अंदर गये, तो देखा कि जरूरी कागजात बिखरे पड़े हैं. इसकी सूचना उप डाकपाल उदय प्रकाश सिंह को दी गयी. सूचना पर उप डाकपाल तत्काल डाकघर पहुंचे. इधर, सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. इस संबंध में उप डाकपाल उदय प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना डाक निरीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को दी गयी है. अधिकारियों के आते ही क्षति का आकलन करते हुए चोरी की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी जायेगी. खबर लिखे जाने तक डाक निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी नहीं पहुंचे थे, जिससे थाने में देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी थी……………….फोटो………………8.पोस्ट ऑफिस कार्यालय का काटा हुआ हुंडी 9.चोरी गयी मॉनिटर 10.बिखरे सामान …………………………………..
BREAKING NEWS
मुख्य डाकघर में भीषण चोरी
मुख्य डाकघर में भीषण चोरी – चार कंप्यूटर मॉनीटर, सीओडी, वीपी पार्सल व एक लाख रुपये ले गये चोर – पिछले दरवाजे को काट कर डाकघर में घुसे चोरनगर थानाध्यक्ष ने की जांच, देर शाम तक दर्ज नहीं हुई थी प्राथमिकीप्रतिनिधि, भभुआ(सदर) शनिवार की रात भभुआ के मुख्य डाकघर में भीषण चोरी हो गयी. चोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement