डीएम ने रात में रामगढ़ अस्पताल का निरीक्षण गायब मिले अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड अस्पताल की व्यवस्था से दिखे संतुष्ट भभुआ/रामगढ़. डीएम दिवेश सेहरा ने शुक्रवार की रात रामगढ़ रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में अस्पताल में तैनात चार होमगार्ड के जवान गायब मिले. डीएम ने उक्त चारों गायब होमगार्ड के जवानाें को ड्यूटी से हटाते हुए अगले मार्च तक उन्हें ड्यूटी नहीं देने का आदेश दिया है. वहीं, डीएम ने अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जताया. रात लगभग 11:45 बजे पर डीएम दिवेश सेहरा अचानक रामगढ़ के रेफरल अस्पताल पहुंच गये. पहुंचते के साथ डीएम डॉक्टर के चैंबर में गये तो पता चला कि डॉक्टर के तौर पर प्रभारी सुरेंद्र सिंह ड्यूटी थी. जो अस्पताल परिसर स्थित अपने आवास में थोड़ी देर पहले गये हैं. उस वक्त इंमरजेंसी में एक मरीज जिसके पैर में चोट थी वह इलाज के लिये आया था. इमरजेंसी में कोई पुरुष स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर नहीं था जो डॉक्टर को सूचना दे सके कि कोई मरीज इलाज के लिये आया है. डीएम ने तत्काल एक पुरुष स्वास्थ्यकर्मी को रात में भी इमरजेंसी के लिए ड्यूटी में तैनात करने का आदेश दिया. वहीं, डीएम ने जब महिला वार्ड की जांच की तो चार एएनएम और चार ममता ड्यूटी में तैनात थी जो एक महिला के प्रसव कराने में जुटी हुई थी. वहीं, महिला वार्ड में भरती एक मरीज के परिजन जिसका प्रसव हो चुका था उसे बुला कर पूछा कि प्रसव के एवज में पैसा तो नहीं लिया गया है. परिजनाें द्वारा बताया गया कि प्रसव के एवज में कोई पैसा नहीं लिया गया है. इसके बाद डीएम ने जेनेरेटर का लॉक बुक मांगा. लॉक बुक जांच में पाया गया कि जेनेरेटर का लॉक बुक अपडेट नहीं है. वहीं, दो में से एक एंबुलेंस खराब है और एक एंबुलेंस मरीज को लेकर बाहर गया हुआ है. औचक निरीक्षण के बाबत डीएम दिवेश सेहरा ने बताया कि औचक निरीक्षण में रामगढ़ अस्पताल की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी है. जो थोड़ी बहुत कमियां पायी गयी हैं उसे दूर करने का आदेश दिया गया है. एवं गायब पाये गये होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. डीएम ने कहा कि आगे भी दफ्तर एवं अस्पतालों के औचक निरीक्षण का काम जारी रहेगा. इस दौरान कोई भी कर्मी, अधिकारी गायब पाया जाता है या पैसा लेने की शिकायत मिलती है तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
डीएम ने रात में रामगढ़ अस्पताल का निरीक्षण
डीएम ने रात में रामगढ़ अस्पताल का निरीक्षण गायब मिले अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड अस्पताल की व्यवस्था से दिखे संतुष्ट भभुआ/रामगढ़. डीएम दिवेश सेहरा ने शुक्रवार की रात रामगढ़ रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में अस्पताल में तैनात चार होमगार्ड के जवान गायब मिले. डीएम ने उक्त चारों गायब होमगार्ड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement