28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में नहीं है ऑटो स्टैंड

शहर में नहीं है ऑटो स्टैंड सड़कों पर ही लगाये जा रहे ऑटो से आवागमन में हो रही परेशानी (फोटो नंबर-13) परिचय-दाउदनगर बारुण पथ पर सड़क पर खड़ा ऑटो दाउदनगर (अनुमंडल) अनुमंडल मुख्यालय में ऑटो स्टैंड नहीं होने के कारण ऑटो चालकों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी बढ़ी हुई है. दाउदनगर से बारुण […]

शहर में नहीं है ऑटो स्टैंड सड़कों पर ही लगाये जा रहे ऑटो से आवागमन में हो रही परेशानी (फोटो नंबर-13) परिचय-दाउदनगर बारुण पथ पर सड़क पर खड़ा ऑटो दाउदनगर (अनुमंडल) अनुमंडल मुख्यालय में ऑटो स्टैंड नहीं होने के कारण ऑटो चालकों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी बढ़ी हुई है. दाउदनगर से बारुण होते हुए ओबरा व बारुण प्रखंडों के गांवों तक आवागमन करनेवाले ऑटो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एवं महादलित टोले के पास सड़क पर ही लगा दिये जाते हैं. इसके कारण चौड़ा रास्ता भी सकरा हो जाता है. एक बार में दो वाहनों का आवागमन बमुश्किल हो जाता है. वहीं, शहर से भखरूआ तक आवागमन करनेवाले ऑटो नगर पंचायत कार्यालय के पास सड़क पर ही लगाये जाते हैं. यहां पर भी सड़क पर लगाने के बाद भखरूआ मोड़ भी मजबूरीवश उन्हें सड़क पर ही ऑटो लगाना पड़ता है. यह समस्या ऑटो स्टैंड के अभाव के कारण झेलनी पड़ रही है. ऑटो चालकों का कहना है कि प्रतिदिन नगर पंचायत को टैक्स भी देते है. हमलोगों के जीविकोपार्जन का यही एकमात्र साधन है. बाजार चलने वाले ऑटो में अब सिर्फ प्रतिदिन आवागमन करने वाले और बस पर सवार होने वाले ही आवागमन करते है. भखरूआ मोड़ पर भी यह स्थिति रहती है कि ऑटो पूरा भरने के बाद ही चालू किया जाता है.यदि ऑटो स्टैंड की व्यवस्था कर दी जाये तो सड़क पर ऑटो नहीं लगेंगे. दूसरी ओर कुछ महीने पूर्व नगर पंचायत द्वारा पीएचसी के बगलवाली जमीन को जेसीबी मशीन लगा कर साफ कराया गया था. उस समय मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने कहा था कि इस स्थान को स्टैंड के रूप में तब्दील किया जायेगा. उसके बाद से इस दिशा में कोई पहल नहीं दिखी.क्य कहते हैं पदाधिकारीयह जानकारी हासिल करेंगे कि इस संबंध में नगर पंचायत बोर्ड द्वारा कोई प्रस्ताव पारित है या नहीं. यदि प्रस्ताव पारित होगा तो उसके आलोक में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. विपिन बिहारी सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, दाउदनगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें