36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद अध्यक्ष की कुरसी छिनी

नगर पर्षद अध्यक्ष की कुरसी छिनी फ्लैग….उलटफेर. 13 सदस्यों ने किया अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव 10 सदस्यों ने डीएम से की शिकायत प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय)नगर पर्षद के अध्यक्ष अमरदेव सिंह के खिलाफ गत 20 दिनों से चला आ रहा गतिरोध गुरुवार को समाप्त हो गया. गुरुवार को नगर पर्षद […]

नगर पर्षद अध्यक्ष की कुरसी छिनी फ्लैग….उलटफेर. 13 सदस्यों ने किया अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव 10 सदस्यों ने डीएम से की शिकायत प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय)नगर पर्षद के अध्यक्ष अमरदेव सिंह के खिलाफ गत 20 दिनों से चला आ रहा गतिरोध गुरुवार को समाप्त हो गया. गुरुवार को नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. साढ़े तीन सालों बाद अमरदेव सिंह की कुरसी छिन गयी. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुए मतदान में 13 मत अमरदेव सिंह के खिलाफ व अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े. अविश्वास प्रस्ताव के बहस में कुल 25 में से 23 पार्षदों ने हिस्सा लिया. इसमें 13 पार्षदों ने अमरदेव सिंह के खिलाफ मतदान किया. नौ पार्षदों ने मतदान का बहिष्कार किया. दो पार्षद रहे अनुपस्थित भभुआ नगर पर्षद में कुल 25 सदस्य हैं. इसमें 23 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लिया और दो पर्षद अमरदेव सिंह व गुड्डू सिंह उर्फ अनूप पटेल अनुपस्थित थे. नौ पार्षदों ने किया बहिष्कार अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू से ही हंगामेदार रही. बहस जैसे ही शुरू हुआ पार्षद हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि नियमानुकूल अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की तिथि की सूचना 72 घंटे पहले मिलनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें 72 घंटे पहले तिथि निर्धारण का पत्र नहीं प्राप्त हुआ है. ऐसे में यह अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया असंवैधानिक है. इसे लेकर नौ पार्षद हंगामा करने लगे. इसी दौरान जिन विषयों पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, उसपर चर्चा शुरू हो गयी. अमजद अली व बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि विकास में शिथिलता बरती जा रही है. पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है. नगर पर्षद क्षेत्र में विकास ठप है. पर्षद क्षेत्र के बाहर पैसा लगाया जा रहा है. नप अध्यक्ष द्वारा मनमानी कर रहे. वह पार्षदों की बात नहीं सुनते है. बहस के दौरान ही अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक बताते हुए नौ पार्षद बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गये. पहुंचे डीएम के पास अविश्वास प्रस्ताव का बहिष्कार कर निकले सभी नौ पार्षद समाहरणालय पहुंचे व डीएम से इसकी शिकायत की. पार्षदों ने कहा कि नियमानुकूल अविश्वास प्रस्ताव की तिथि का पत्र उन्हें 72 घंटे से पहले नहीं मिलाऔर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मनमानी व नियमों को ताक पर रख अविश्वास प्रस्ताव पर बहस कराया जा रहा है. पार्षदों ने डीएम से इसकी लिखित शिकायत की. अविश्वास प्रस्ताव पर हुआ मतदान अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद सभा की अध्यक्षता कर रहे नगर पर्षद के उपाध्यक्ष सरफराज गद्दी ने मतदान की प्रक्रिया अपनाने की बात कही, जिसमें 13 पार्षद बजरंग बहादुर सिंह वार्ड नंबर 12, अमजद अली वार्ड नंबर आठ, विजय तिवारी वार्ड नंबर 19, मीरा देवी वार्ड नंबर सात, खुर्शीदा बेगम वार्ड नंबर 10, वीणा श्रीवास्तव वार्ड दो, अलीमुद्दीन खां वार्ड नंबर 15, राजेश कुमार गोंड़ वार्ड नंबर 17, देवमुनी देवी वार्ड नंबर 11, रमेंद्र कुमार उर्फ आकाश वार्ड नंबर 22,शशि कुमार वार्ड नंबर 23,मुंगेरी पासवान वार्ड नंबर 25 व आशा देवी वार्ड नंबर नौ ने नप अध्यक्ष अमरदेव सिंह के खिलाफ व अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. जो रहे नप अध्यक्ष के खिलाफ कुल 11 पार्षद नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह के साथ दिखे. इसमें राजमोहन प्रसाद वार्ड नंबर 21, गीता देवी वार्ड नंबर 13, मधु देवी वार्ड नंबर 20, कमलेश देवी वार्ड नंबर 18, गुड्डू सिंह पटेल वार्ड नंबर 16, अनिता देवी वार्ड नंबर तीन, मंजू देवी वार्ड नंबर 24, इलमवासी देवी वार्ड नंबर 14, मदन सिंह वार्ड नंबर 6, बलदाऊ सिंह पटेल वार्ड नंबर एक शामिल थे. क्या है होगी आगे की कार्रवाई अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यक्ष अमरदेव सिंह की कुरसी छिन गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बताया कि इसकी सूचना जिलाधिकारी व चुनाव आयोग को दी जायेगी. इसके बाद नये अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक अलग तिथि का निर्धारण चुनाव आयोग की सहमति से किया जायेगा. सुरक्षा की रही चाक चौबंद व्यवस्था अविश्वास प्रस्ताव पर बहस व मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. प्रेक्षक के तौर पर रामाशंकर सिंह एडीएम व डीएसपी मुख्यालय को तैनात किया गया था. वहीं नगर पर्षद में पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. ……………..फोटो…………….3.नप अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक 20.डीएम से मिलने पहुंचे अध्यक्ष व पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें