मवेशियों से भरी मैजिक पकड़ायी भभुआ(सदर). बुधवार को नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह द्वारा अखलासपुर बाइपास से मवेशियांे को लाद कर गुजर रहे एक मैजिक को पकड़ लिया और इस मैजिक को सवार दो लोगों को गिरफ्त में ले लिया. पुलिस पकड़ में आया मैजिक का चालक शहर के वार्ड नंबर 14 निवासी शाजिद अली व एक हेल्पर मुमताज हक बताया जाता है.पकड़े गये मैजिक के चालक ने बताया कि वह सीवांे मेला से 6 पशुओं को अपने वाहन पर लाद कर बबुरा के सरफराज कुरैशी के यहां पहुंचाने जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये मवेशियों को थाने में रखते हुए मामले की छानबीन की जा रही है. सड़क दुर्घटना में दो घायल भभुआ(सदर). बुधवार को शहर में हुए एक बाइक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. बाइक से गिर कर घायल हुए रामगढ़ थाना क्षेत्र के विदामनचक निवासी अखिलेश्वर चौबे व उपेंद्र चौबे का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. टोल प्लाजा पर लगे कैमरे को पुलिस ने खंगाला मोहनिया(नगर). सोमवार की रात्रि मोहनिया स्टेशन रोड स्थित इन्वर्टर बैट्री के दुकान मालिक अखिलेश कुमार की खड़ी तवेरा गाड़ी की खेरी मामले में पुलिस ने गाड़ी के मालिक को वाराणसी टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फटेज दिखा कर गाड़ी की पहचान करायी़ फुटेज को देखने के बाद पता चला कि गाड़ी प्लाजा पर रूकी थी व परची कटाने के लिए पांच सौ रुपया प्लाजा कर्मी को दिया गया. परची लेने के बाद तवेरा गाड़ी का ड्राइवर प्लाजा के पास खड़े एक व्यक्ति को बाकी पैसा और गुटखा दिया और बाजार में जाने का रास्ता पूछ कर निकल गया. पुलिस छानबीन में लगी है.
BREAKING NEWS
मवेशियों से भरी मैजिक पकड़ायी
मवेशियों से भरी मैजिक पकड़ायी भभुआ(सदर). बुधवार को नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह द्वारा अखलासपुर बाइपास से मवेशियांे को लाद कर गुजर रहे एक मैजिक को पकड़ लिया और इस मैजिक को सवार दो लोगों को गिरफ्त में ले लिया. पुलिस पकड़ में आया मैजिक का चालक शहर के वार्ड नंबर 14 निवासी शाजिद अली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement