शराब बेचने से मना करने पर पति ने पत्नी को पीटा सीवों गांव की घटना, आठ माह की बच्ची का गला दबा कर मारने का प्रयासभभुआ(सदर). शराब बेचने से मना करने पर बड़े भाई व उसके बेटों ने छोटो भाई व उसकी पत्नी को बेरहमी से पीट दिया. इतना ही नहीं छोटों भाई के आठ माह की मासूम बच्ची का भी गला दबा कर जान लेने का प्रयास किया. घटना सुबह दस बजे की बतायी जाती है, सीवों गांव के रुप बिंद (35) ने सीवों नहर के पास सत्येंद्र बिंद को समझाते हुए शराब बेचने से मना किया. छोटे भाई की सलाह बड़े भाई को नागवार गुजरी और उसने अपने साथ मौजूद पुत्र चंदन बिंद के साथ मिल कर छोटे भाई की बेरहमी से पिटाई करने लगा. पति को पिटता देख छोटे भाई की पत्नी उसे बचाने दौड़ी, तो उसे भी मारपीट कर लहुलूहान कर दिया. घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां मौजूद चिकित्सक एसके मांझी द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया. इस मामले में पीड़ित छोटे भाई ने बड़े भाई व उसके पुत्र के खिलाफ नगर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. देवी मंदिर पुजारी के परिजनों पर महिला ने लगाया मारपीट का आरोपभभुआ(सदर). शहर स्थित प्रतिष्ठित देवी मंदिर के पुजारी के परिजनों पर एक महिला ने मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट में घायल हुई महिला छावनी मुहल्ला वार्ड नंबर आठ की शकुंतला देवी ने नगर थाने में आवेदन दर्ज कराते हुए उल्लेख किया है कि वह रविवार की संध्या सात पूजा करने देवी मंदिर गयी हुई थी इसी दौरान हुए ऊंच नीच को लेकर मंदिर के पुजारी देवी पांडेय के परिजनों द्वारा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी. परिजनों की पिटाई से उसे काफी चोंटे आयी और उसका इलाज करना पड़ा. इस मामले में महिला द्वारा पुजारी के परिजनों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
BREAKING NEWS
शराब बेचने से मना करने पर पति ने पत्नी को पीटा
शराब बेचने से मना करने पर पति ने पत्नी को पीटा सीवों गांव की घटना, आठ माह की बच्ची का गला दबा कर मारने का प्रयासभभुआ(सदर). शराब बेचने से मना करने पर बड़े भाई व उसके बेटों ने छोटो भाई व उसकी पत्नी को बेरहमी से पीट दिया. इतना ही नहीं छोटों भाई के आठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement