कलश स्थापना के साथ हुई यज्ञ की शुरुआत 44 वर्षों से लगातार हो रहा है यज्ञ का आयोजनप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) क्षेत्र के हरसुब्रह्म मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला में रविवार को कलश स्थापना के साथ ही नौ दिन तक चलनेवाले महायज्ञ रविवार को प्रारंभ हो गया. हरसुब्रह्म बाबा के सानिध्य में यह यज्ञ 1971 से जारी है. काशी से गंगाजल लेकर आये लोगों ने स्थानीय बस स्टैंड के पास से अपनी कलश यात्रा प्रारंभ की. इसमें दर्जनों गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए. हरसुब्रह्म मंदिर परिसर में मानव जाति के कल्याण के लिए 44 वीं बार यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. शुरू के कुछ वर्षों तक झोपड़ीनुमा यज्ञशाला में यज्ञ होता था. लेकिन, बाद में यहां यज्ञशाला का निर्माण लोगों के सहयोग से किया गया. यज्ञ को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खासकर युवा वर्ग काफी उत्साहित हैं. नौ दिनों तक चलनेवाले इस यज्ञ में उतरप्रदेश व बिहार सहित अन्य राज्यों से प्रवचन करनेवाले लोग पहुंचेंगे. इस मौके पर बद्रीनाथ शुक्ला, श्रीकांत प्रसाद, आचार्य शशिभूषण जी, सुनील हलवाई व अजय चौरसिया सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे. ……………………फोटो……….6. चैनपुर में कलश यात्रा का फोटो
BREAKING NEWS
कलश स्थापना के साथ हुई यज्ञ की शुरुआत
कलश स्थापना के साथ हुई यज्ञ की शुरुआत 44 वर्षों से लगातार हो रहा है यज्ञ का आयोजनप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) क्षेत्र के हरसुब्रह्म मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला में रविवार को कलश स्थापना के साथ ही नौ दिन तक चलनेवाले महायज्ञ रविवार को प्रारंभ हो गया. हरसुब्रह्म बाबा के सानिध्य में यह यज्ञ 1971 से जारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement