मत्स्य पालकों के लिए 10 सहयोग समितियां गठित जनश्री बीमा योजना का भी मिलेगा लाभ प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले के मत्स्यपालकों को स्वावलंबी बनाने व उनके आर्थिक उत्थान के लिए मत्स्य विभाग ने पहल शुरू कर दी है. इस पहल से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ मछली पालकों को मिलेगा. साथ ही मछुआरों के बच्चों को भी उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए सहयोग दिया जायेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में मत्स्य पालकों के लिए दस सहयोग समितियों का गठन किया गया है. सहयोग समितियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचा कर स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मछुआरों का होगा बीमा मछुआरों के लिए जनश्री बीमा योजना भी चलायी जा रही है. इस योजना के तहत वैसे मछुआरों का बीमा किया जा रहा है, जिनकी आयु 18 से 59 वर्ष तक की है. इसमें देय प्रीमियम 200 रुपया है, जिसमें 50 प्रतिशत अंशदान अर्थात सौ रुपया सामाजिक सुरक्षा निधि से देय होगा. 50 रुपया अंशदान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा. प्राकृतिक मृत्यु होने पर मछुआरों के नाॅमिनी को तीस हजार रुपया सहयोग दिया जायेगा. इसके अलावा दुर्घटना में मृत्यु अथवा पूर्ण अपंगता पर 75 हजार रुपये का सहयोग देने का भी प्रावधान है. इसके अलावा कृषि दुर्घटना में अपंगता अथवा आंशिक अपंगता होने की स्थिति में 37 हजार रुपये का सहयोग दिया जायेगा. वहीं मछुआरों के बच्चों को शिक्षा सहयोग योजना के तहत नौ वीं से 12 वीं तक पढ़ाई करने वाले बच्चों को प्रति छमाही छह सौ रुपये चार वर्षों तक दिया जायेगा. अधौरा प्रखंड को छोड़ कर सभी जिले के सभी प्रखंडों में मत्स्य जीवी सहयोग समिति का गठन किया गया है.
BREAKING NEWS
मत्स्य पालकों के लिए 10 सहयोग समितियां गठित
मत्स्य पालकों के लिए 10 सहयोग समितियां गठित जनश्री बीमा योजना का भी मिलेगा लाभ प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले के मत्स्यपालकों को स्वावलंबी बनाने व उनके आर्थिक उत्थान के लिए मत्स्य विभाग ने पहल शुरू कर दी है. इस पहल से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ मछली पालकों को मिलेगा. साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement