सड़क दुर्घटना में दंपती घायल बाइक से जा रहे थे दफ्तर, सदर अस्पताल में चल रहा इलाजप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) दफ्तर जा रहे दंपती गुरुवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों 11 बजे अपने दफ्तर के लिए बाइक से निकले थे. इस दौरान कैमूर स्तंभ के पास पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने जबरदस्त धक्का मार दिया. जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात महिला प्रमीला कुमारी अपने पति व हलका कर्मचारी महेंद्र सिंह के साथ बाइक पर बैठ कर अपने दफ्तर सदर अस्पताल स्थित एसीएमओ ऑफिस आ रही थीं. इसी दौरान उक्त पर हादसा हो गया. घायल पति-पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. ……………………फोटो………8. घायल का इलाज करते चिकित्सक………………………….’किसानों के करोड़ो रुपये एसएफसी के पास बकाया’ भभुआ (ग्रामीण). नगर स्थित कोहिनूर होटल में गुरुवार को पैक्स एसोसिएशन संघ की बैठक हुई. बैठक मे उपस्थित पैक्स अध्यक्षों को संबोधित करते हुए पैक्स संघ के जिलाध्यक्ष ददन द्विवेदी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों का डाटाबेस तैयार करने को कहा गया है. पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि किसानों डाटाबेस तैयार करने में हारे हुए पैक्स अध्यक्षों की मदद ली जा रही है, जो सरासर गलत है. ऐसे कार्यों का सभी पैक्स अध्यक्ष विरोध करेंगे.अध्यक्ष ने कहा कि 2011-12 का अभी किसानों का करोड़ों रूपये एसएफसी के पास बकाया है. पैक्सों के क्रेडिट कार्ड से पैसा नहीं मिल रहा है. इसके चलते सभी पैक्सों की माली हालत खराब हो गयी है.बैठक की अध्यक्षता ददन द्विवेदी ने की. मारपीट कर युवक से रुपये व सोने की चेन छीनीभभुआ (सदर). अखलासपुर बस स्टैंड के पास बुधवार को दिन के 11 बजे एक युवक से कुछ बदमाशों ने घर में घुस कर मारपीट की व रुपये व सोने की चेन छीन ली. मारपीट में घायल अखलासपुर बस स्टैंड के विकास कुमार पांडेय ने सदर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि सिकठी गांव के कुंदन पटेल व अखलासपुर गांव के बेचू सिंह ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया व सोने की चेन व 12 हजार रुपये छीन लिये. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पढ़ाई के डर से भागा किशोर लौटा घरभभुआ(सदर). परिजनों की पिटाई व पढ़ाई के भय से भागा एक किशोर करीब चार माह बाद घर लौट आया. सोनहन थाना क्षेत्र के मचहलपुर निवासी अर्जुन साह का बेटा लालमन कुमार पढ़ाई व पिटाई के डर से पिछले एक जून को घर से भाग गया था. किशोर घर से भाग झारखंड के कोडरमा चला गया था और वहां एक जिम में काम करने लगा था. इधर परिजन उसे हर तरफ ढूंढते रहे और इसकी सूचना थाने को भी दी. लेकिन, किशोर का कुछ नहीं पता चला. एक नवंबर को किशोर अपने गांव वापस आ गया.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में दंपती घायल
सड़क दुर्घटना में दंपती घायल बाइक से जा रहे थे दफ्तर, सदर अस्पताल में चल रहा इलाजप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) दफ्तर जा रहे दंपती गुरुवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों 11 बजे अपने दफ्तर के लिए बाइक से निकले थे. इस दौरान कैमूर स्तंभ के पास पीछे से आ रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement