24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना के दिन सील रहेगा मोहनिया-रामगढ़ रोड

मतगणना के दिन सील रहेगा मोहनिया-रामगढ़ रोडबाजार समिति में दाहिने तरफ मोहनिया, रामगढ़ व बायें तरफ भभुआ व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती होगीप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) जिला के चारों विधानसभा के की मतगणना रविवार को सुबह आठ बजे से डड़वा स्थित बाजार समिति में होगी. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली […]

मतगणना के दिन सील रहेगा मोहनिया-रामगढ़ रोडबाजार समिति में दाहिने तरफ मोहनिया, रामगढ़ व बायें तरफ भभुआ व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती होगीप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) जिला के चारों विधानसभा के की मतगणना रविवार को सुबह आठ बजे से डड़वा स्थित बाजार समिति में होगी. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मोहनिया विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग साढ़े उन्नीस राउंड में समाप्त होगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबुल बनाये गये हैं. बाजार समिति में दाहिने तरफ मोहनिया, रामगढ़ व बायें तरफ भभुआ व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती होगी. 61 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला चारों विधानसभा क्षेत्रों के 61 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में विगत 16 अक्तूबर को कैद हो गये थे. इसमें मोहनिया से 14, रामगढ़ से 13, भभुआ से 20 व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के 14 प्रत्याशी शामिल हैं. इनके भाग्य का फैसला आठ को होगा. चार किलोमीटर तक सील रहेगी सड़कडड़वा में स्थित मतगणना स्थल को देखते हुए रविवार के दिन चार किलोमीटर तक मोहनिया-रामगढ़ पथ को सील कर निजी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा. दसौती नगर के पास बैरियर लगा वाहनों को दूसरे मार्ग से भेजा जायेगा. वहीं चांदनी चौक स्थित डड़वा ओवरब्रिज के पास दक्षिणी छोर के पास बैरियर लगाया जायेगा. उक्त पथ पर करीब चार स्थानों पर बैरियर लगाया जायेगा, जहां बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात रहेंगे. डड़वा स्थित ट्रेनिंग स्कूल के मैदान में मतगणना से जुड़े पदाधिकारियों के वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की गयी है. पार्किंग जोन में गाडि़यों को छोड़ लगभग 700 मीटर की दूरी पैदल तय कर पदाधिकारियों को मतगणना केंद्र पहुंचना होगा. इसमें जिला निर्वाची पदाधिकारी, एसपी सहित कुछ वरीय पदाधिकारियों को वंचित रखा गया है. मुख्य द्वार पर लगेगा मेडल डिटेक्टर मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रवेश करनेवाले व्यक्तियों की जांच मेडल डिटेक्टर से करायी जायेगी. केवल अधिकृत पदाधिकारी ही मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन अपने साथ ले जा सकते हैं. इस बार मीडिया कर्मियों के भी मोबाइल साथ ले कर अंदर प्रवेश करने पर प्रतिबंध रहेगा. बीच में बनेगा मीडिया सेंटर मतगणना से जुड़ी सभी जानकारियां मीडिया कर्मियों को इस सेंटर पर ही उपलब्ध होगी. मीडिया की सुविधा के लिए इंटरनेट की व्यवस्था नि:शुल्क होगी. नहीं निकलेगा विजय जुलूस शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी दिवेश सेहरा ने विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों के जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोई भी विजयी प्रत्याशी विजय जुलूस नहीं निकालेगा. अधिक दूरी तय कर लोग पहुचेंगे मोहनियारामगढ़ से मोहनिया आने वाले निजी वाहनों को दसौती नहर से होकर पसपिपरा के समीप एनएच 30 से होकर मोहनिया पहुंचना होगा. इससे करीब 10 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें