Advertisement
नगर पर्षद अध्यक्ष के खिलाफ आये अविश्वास के दो प्रस्ताव
एक अविश्वास प्रस्ताव में उनकी पत्नी भी शामिल भभुआ (कार्यालय) : गुरुवार को नगर पर्षद (नप) अध्यक्ष अमरदेव सिंह के खिलाफ दो-दो अविश्वास प्रस्ताव आया. एक अविश्वास प्रस्ताव पार्षद मदन सिंह द्वारा लाया गया, जिसमें नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह की पत्नी कमलेश देवी ने भी हस्ताक्षर किया है. वहीं दूसरा अविश्वास प्रस्ताव पार्षद विजय […]
एक अविश्वास प्रस्ताव में उनकी पत्नी भी शामिल
भभुआ (कार्यालय) : गुरुवार को नगर पर्षद (नप) अध्यक्ष अमरदेव सिंह के खिलाफ दो-दो अविश्वास प्रस्ताव आया. एक अविश्वास प्रस्ताव पार्षद मदन सिंह द्वारा लाया गया, जिसमें नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह की पत्नी कमलेश देवी ने भी हस्ताक्षर किया है.
वहीं दूसरा अविश्वास प्रस्ताव पार्षद विजय तिवारी द्वारा लाया गया, जिसमें बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह,अमजद अली सहित 13 पार्षद शामिल हैं. मदन सिंह द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में 14 पार्षद शामिल हैं. भभुआ नगर पर्षद में कुल 25 वार्ड पार्षद हैं. अविश्वास प्रस्ताव के लिएकम से कम तेरह वार्ड पार्षदों का होना जरूरी है.
तीन पार्षदों ने दोनों अविश्वास प्रस्ताव पर किये हस्ताक्षर : वार्ड नंबर सात की पार्षद मीरा देवी, वार्ड नंबर चार के पार्षद व उपाध्यक्ष सरफराज गद्दी व वार्ड नंबर 15 के पार्षद मोहम्मद अलिमुद्दीन खां ने दोनों अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये हैं.
विकास योजनाओं में शिथिलता व तानाशाही का आरोप : अविश्वास प्रस्ताव में नगर पर्षद अध्यक्ष के ऊपर विकास योजनाओं में शिथिलता, सरकारी राशि का दुरुपयोग, पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार व तानाशाही रवैये का आरोप लगाया गया है. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले दोनों गुटों ने नगर पर्षद अध्यक्ष को अपना अविश्वास प्रस्ताव सौंप विशेष बैठक बुलाने की मांग की है. साथ ही अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी जिलाधिकारी व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी सौंपा है.
क्या कहते हैं नगर पर्षद अध्यक्ष
नगर पर्षद अमरदेव सिंह ने बताया कि वह अभी बाहर हैं. अभी अविश्वास प्रस्ताव संबंधित कोई जानकारी नहीं है. वहीं अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह ने बताया कि नगर का पैसा नगर से बाहर ग्राम पंचायतों में लगाया जा रहा है. यह नगर पर्षद अध्यक्ष के मनमाने रवैये का सबसे बड़ा उदाहरण है, जबकि नगर के विकास की कई योजनाएं अधूरी हैं.
नगर पर्षद अध्यक्ष की पत्नी का विरोध में जाना रोचक पहलू
नगर पर्षद अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में खास बात यह है कि नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह की पत्नी कमलेश देवी जो वार्ड 18 की पार्षद हैं, उन्होंने भी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये हैं.
इस बाबत पूछे जाने पर दूसरे पक्ष से अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि वह स्वयं अपने से अपना अविश्वास प्रस्ताव लाकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करवाना चाहते हैं. लेकिन पार्षद उनकी इस तरह की राजनीति को समझ चुके हैं. इस बार पार्षद उनके विरोध में तटस्थता से खड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement