दखल दिलाने गये सीओ को लौटाया, किया तोड़फोड़ अधौरा बस स्टैंड के पास सरकारी जमीन पर कब्जा किये लोगों ने किया हंगामादखल पानेवाले दुकानदार की दुकान में की तोडफोड़ प्रतिनिधि,अधौरा (कैमूर) अधौरा बस स्टैंड के पास बंदोबस्त जमीन पर दखल दिलाने गये सीओ को गुरुवार को जमीन पर कब्जा करनेवालों के विरोध के आगे बगैर मापी व दखल दिलाये वापस लौटना पड़ा.उग्र कब्जाधारियों ने जिसके नाम से जमीन की बंदोबस्ती की गयी थी, उसके दुकान में तोड़फोड़ कर सामान क्षतिग्रस्त कर दिये. स्थिति बिगड़ते देख दखल दिलाने गये अधौरा के सीओ लोधो बड़ाई व उनके साथ गयी पुलिस वापस लौट गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अधौरा बस स्टैंड के पास यमुना सिंह के नाम से बंदोबस्त जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए अधौरा अंचलाधिकारी पुलिसबल के साथ गये थे. उस जमीन पर पहले से डीहल यादव का कब्जा है. सीओ जैसे ही पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे व जमीन की मापी शुरू की, डीहल यादव के घर की महिलाएं आगे आ गयी और मापी का विरोध करते हुए हंगामा करने लगी.महिलाएं व वहां मौजूद लोगों ने हंगामे के साथ-साथ तोड़फोड़ भी शुरू कर दिया. लोगों ने यमुना सिंह की दुकान में तोड़फोड़ करते हुउ सामान क्षतिग्रस्त कर दिये. स्थिति को बिगड़ता देख सीओ व पुलिस को वहां से वापस लौटना पड़ा. कब्जा करने वाले लोगों का कहना था कि उक्त जमीन उनकी है और इस पर उनका अधिकारी है. इधर, सीओ लोधो बड़ाई ने डीहल यादव के परिवार के सात लोगों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व अधिकारियों पर हमला करने की प्राथमिकी अधौरा थाने में दर्ज करायी है. .फोटो……. 15.तोड़फोड़ के बाद बिखरे पड़े सामान
BREAKING NEWS
दखल दिलाने गये सीओ को लौटाया, किया तोड़फोड़
दखल दिलाने गये सीओ को लौटाया, किया तोड़फोड़ अधौरा बस स्टैंड के पास सरकारी जमीन पर कब्जा किये लोगों ने किया हंगामादखल पानेवाले दुकानदार की दुकान में की तोडफोड़ प्रतिनिधि,अधौरा (कैमूर) अधौरा बस स्टैंड के पास बंदोबस्त जमीन पर दखल दिलाने गये सीओ को गुरुवार को जमीन पर कब्जा करनेवालों के विरोध के आगे बगैर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement