अमेरिका व रूस जैसे देशों के खिलाडि़यों से दो दो हाथ कर जीता पदक
दिल्ली में हुई थी प्रतियोगिता
भभुआ(सदर) : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कैमूर के खिलाड़ियों ने अपना जलवा कायम रखा है. कैमूर के कराटे खिलाड़ियों ने अमेरिका व रूस इत्यादि जैसे देशों के खिलाड़ियों से दो-दो हाथ कर देश को पदक दिलाने में कामयाब हुए हैं. कैमूर के महिला पुरुष कराटे खिलाड़ियों ने नयी दिल्ली में आयोजित दिल्ली ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में रजत व कास्यं पदक जीत कर अपने जिले के साथ साथ देश का नाम रोशन किया है.
गौरतलब है कि 31 अक्तूबर को दिल्ली के ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित दिल्ली इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में आठ देशों के कराटे खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था. इसमें मुख्य रूप से अमेरिका, रूस, इटली, इजरायल, ग्रीस, स्वीडन व भारत के खिलाड़ी शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में कैमूर के आठ खिलाड़ियों ने भी भारत की तरफ से भाग लिया था.
प्रतियोगिता के बालिका वर्ग (अंडर 14) में सांभवी कुमारी व कल्याणी कुमारी ने कांस्य पदक जीता है, जबकि (अंडर 18) बालिका वर्ग में ही मधुबाला कुमारी और श्रृति दर्शनी ने रजत व कांस्य पदक जीते हैं. वहीं बालक वर्ग में अभिषेक कुमार (अंडर 20) में 67 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है.