अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैमूर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम – अमेरिका, रूस जैसे खिलाडि़यों से कराटे में दो दो हाथ पर लाये देश के लिए पदकभभुआ(सदर). अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कैमूर के खिलाड़ियों ने अपना जलवा कायम रखा है. कैमूर के कराटे खिलाड़ियों ने अमेरिका व रूस इत्यादि जैसे देशों के खिलाड़ियों से दो-दो हाथ कर देश को पदक दिलाने में कामयाब हुए हैं. कैमूर के महिला पुरुष कराटे खिलाड़ियों ने नयी दिल्ली में आयोजित दिल्ली ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में रजत व कास्यं पदक जीत कर अपने जिले के साथ साथ देश का नाम रोशन किया है. गौरतलब है कि 31 अक्तूबर को दिल्ली के ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित दिल्ली इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में आठ देशों के कराटे खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था. इसमें मुख्य रूप से अमेरिका, रूस, इटली, इजरायल, ग्रीस, स्वीडन व भारत के खिलाड़ी शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में कैमूर के आठ खिलाड़ियों ने भी भारत की तरफ से भाग लिया था. प्रतियोगिता के बालिका वर्ग (अंडर 14) में सांभवी कुमारी व कल्याणी कुमारी ने कांस्य पदक जीता है, जबकि (अंडर 18) बालिका वर्ग में ही मधुबाला कुमारी और श्रृति दर्शनी ने रजत व कांस्य पदक जीते हैं. वहीं बालक वर्ग में अभिषेक कुमार (अंडर 20) में 67 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है. ……………फोटो………….11. खिलाडि़यों का फोटो रामचरितमानस पाठ प्रारंभदुर्गावती (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के डिड़खिली बाजार के पश्चिमी छोर स्थित संकट मोचन महावीर श्वेत मंदिर निर्माण कार्य के अवसर पर रामचरितमानस पाठ प्रारंभ किया गया है. मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों में शामिल पूर्व मुखिया सुजीत सिंह व सुनील कुमार ने बताया कि यहां पिछले एक वर्ष से मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में हैं. इस मंदिर का निर्माण कार्य संकटमोचन मंदिर वाराणसी के तर्ज पर किया जा रहा है. इस मंदिर के अंदर मध्य भाग के पूर्वी दिशा में हनुमान जी व पश्चिमी तरफ श्रीराम जानकी सहित लक्ष्मण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व भंडारा 10 नवंबर 2015 दिन मंगलवार को अपराह्न होना सुनिश्चित किया गया है. बुधवार को भी रामचरित नवाहृ मानस पाठ के आचार्य मनोज पांडेय ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि परम धन्य है वह जगह जहां श्री हरि चर्चा होती रहती है. ……………फोटो…………. 13. मानस पाठ में महिलाओं ने भी लिया हिस्सा…………………………..वाहन चेकिंग अभियान चलाभगवानपुर. क्षेत्र के भभुआ-भगवानपुर मुख्य पथ पर खिरी गांव के पास पुलिस द्वारा बुधवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में दोपहिया वाहन से कागजात निरीक्षण करने के उपरांत पुलिस अधिकारियों द्वारा गाड़ी का नंबर भी नोट किया जा रहा था. थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि यह अभियान कुछ दिनों तक लगातार चलता रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे. घाटों का किया निरीक्षण कुदरा(कैमूर). स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के घाटो, नदियों, तालाबों का निरीक्षण बुधवार को बीडीओ व सीओ ने दल बल के साथ किया. प्रशासन द्वारा त्योहारों पर कम पटाखा का प्रयोग करने की बातें कही गयी है. साथ ही तालाबों, नदियों व नहरों में पानी की व्यवस्था किये जाने की भी बात कही गयी है. सड़कों के अलावे सड़कों किनारे बनी नालियों की साफ सफाई का जिम्मा सोमा आइसोलेक्स कंपनी को दिया गया है…………..फोटो………..12. साफ सफाई में लगे सोमा आइसोलेक्स के कर्मी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष का निधनकुदरा. जनसंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे स्शिव नारायण वर्मा का निधन बुधवार को हो गया. वह एक माह से बीमार चल रहे थे बताया जाता है कि श्रीवर्मा भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष व जिला भाजपा उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. इनके निधन की खबर लगते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
BREAKING NEWS
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैमूर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैमूर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम – अमेरिका, रूस जैसे खिलाडि़यों से कराटे में दो दो हाथ पर लाये देश के लिए पदकभभुआ(सदर). अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कैमूर के खिलाड़ियों ने अपना जलवा कायम रखा है. कैमूर के कराटे खिलाड़ियों ने अमेरिका व रूस इत्यादि जैसे देशों के खिलाड़ियों से दो-दो हाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement